आजमगढ़:राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे डॉक्टर इरफान अहमद
Azamgarh news:Dr Irfan Ahmed will be honoured with National Pride Award, he will be honoured for his work on Kshar Sutra of Ayurveda Medicine
फरिहा/आजमगढ़ lस्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील के सुराई गांव निवासी डॉक्टर इरफान अहमद को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा,डॉक्टर फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल रेलवे क्रॉसिंग फरिहा में चिकित्सक हैं यह सम्मान उन्हें आयुर्वेद के क्षारसूत्र रोग विशेषज्ञ के तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है सेवानिवृत्ति सैनिकों की टोली और वाईएसएस(Y SS )फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल चौधरी के नेतृत्व में देशभर से 100 लोगों का चयन किया गया है चयन समाज के लिए प्रेरणा श्रोत बने चिकित्सक समाजसेवी लोगों के कार्यों के आधार पर किया गया है l वही संबंध में डॉक्टर इरफान अहमद से बात करने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों के सहयोग के बल पर जनपद के लिए खुशी की बात है कि मात्र जनपद में अकेला इस पुरस्कार के लिए चयनित हुआ हूं l