आजमगढ़:शिया समुदाय ने धूमधाम से मनाया छः सफर, दिन भर चला तकरीरों और जलूसों का दौर,सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम।
Azamgarh news:Shia community celebrated Chhath Safar with great pomp, speeches and processions continued throughout the day, tight security arrangements were in place
रिपोर्ट:जितेंद्र शुक्ला
माहुल(आजमगढ़)।हजरत इमाम हुसैन की शहादत में शिया समुदाय मनाए जाने वाले मोहर्रम के बाद छः सफर (जलुसे हरम)स्थानीय नगर में गुरुवार को धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय नगर में अंजुमन सज्जादिया द्वारा भारी संख्या में निकाला गया जलूस पूरे नगर में भ्रमण किया। इस दौरान कस्बे में मेले जैसा माहौल पूरे दिन रहा। दीन और ईमान की हिफाजत करते हुए कर्बला की जंग में अपने 72साथियों के साथ यजीद के हाथो शहीद हो गए। उसी को याद करते हुए शिया समुदाय द्वारा मोहर्रम का त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान शिया समुदाय के लोग दो माह और आठ दिन तक कोई भी शुभ कार्य नही करते।मान्यता है कि कर्बला की जंग के दो माह आठ दिन बाद जब इमाम हुसैन के भाई इमाम जैनुल आब्दीन के सामने उनके कातिल का सिर लाया गया तब वे मुस्कुराना शुरू किए। उसके बाद हरम में खुशी की लहर फैल गई। छः सफर (जलूसे हरम) मनाते हुए माहुल नगर कस्बे के देवढी से सुबह सात बजे शिया समुदाय द्वारा जलूस निकाला गया जगह जगह मौलानाओं द्वारा हजरत इमाम हुसैन की शहादत की तकरीरें की गई। पूरा दिन कस्बे में हजारों की संख्या में महिला पुरुष जलूस की शक्ल में घूमते रहे जिससे मेले जैसा माहौल दिन भर रहा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह के साथ ही साथ अतरौलिया और तहबरपुर थाने का पुलिस बल सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक मौजूद रहा।चेयरमैन लियाकत और शौकत अली ने किया जलपान का प्रबंध। माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय नगर में जलूस ए हरम में आई हुई महिलाओ और बच्चो के लिए नगर पंचायत माहुल के चेयरमैन लियाकत अली और ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने भोजन और पानी आदि का प्रबंध किया था। सुबह सात बजे से आए लोग दोपहर में लगे स्टालों पर जम कर भोजन कर इन दोनो को दुआए देना नही भूल रहे थे।।