आजमगढ़:तमसा नदी के पुनर्जीवन के लिए स्वच्छ अविरल बनाने का कार्य का हुआ प्रारम्भ

Azamgarh news:Work to make the Tamsa river clean and uninterrupted for its revival has begun

रिपोर्ट:आनन्द गुप्ता

अहरौला :आजमगढ़ हरिऔध कला केंद्र में डीएम की अध्यक्षता में 29 जुलाई को तमसा नदी को साफ करने के लिए एक- कार्यशाला का आयोजन, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ तमसा नदी के पुनर्जीवन के लिए स्वच्छ अविरल बनाने को लेकर हरिऔध कला केंद्र में डीएम की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन, किया गया था
जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने 11 ब्लॉकों के लगभग 111 प्रधानो और उससे संबंधित कर्मचारियों के साथ फेस टू फेस संवाद किया था जिससे मनरेगा योजना के अंतर्गत इस
तमसा नदी को स्वच्छ बनाने की योजना बनाई गई है इसको लेकर लेकर बीते मंगलवार को हरिऔध कला केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया। था जिसकी अध्यक्षता करते हुए डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि तमसा नदी जनपद में 89 किलोमीटर की लंबाई में बहती है। सात विकासखंड के 111 ग्राम पंचायत से होकर यह निकलती है। कुछ वर्षों पूर्व तमसा के पुनर्जीवन के लिए इसको स्वच्छ और अविरल बनाने को लेकर अभियान चलाया गया था। लेकिन फिलहाल रुक गया था। अभी 3 महीनों से एक बार फिर यह अभियान शुरू किया गया है। एक महीने पहले तक 5 किलोमीटर की लंबाई में नदी की सफाई कि गई थी अब अहरौला ब्लॉक के बिशुनपुरा मिर्जापुर ब्लॉक तक 89 किलोमीटर इसे साफ करना है अब यह कार्य आगे चलाना है। लोगों में जन जागरण करना है 99% लोग हमारी बात मान लेते हैं। एक प्रतिशत लोग जो नहीं मानते हैं उनके लिए तमाम एक्ट है। उन लोगों को बाध्य होना पड़ेगा। इसके अलावा जो गंदे पानी के नाले नदी में गिर रहे हैं उसके लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी का भी निर्माण हो रहा है। उसको और भी बनाएंगे। इसके अलावा पौधारोपण के कार्य किए जाएंगे। नदी के किनारे के क्षेत्र में ऐसे पेड़ लगाए जाएंगे जो पानी में डूबे रहने के बाद भी बढ़ते रहेंगे। जैसे जामुन पाकड़ पीपल नीम सहजन आदि पेड़ हैं। वही बाढ़ के पानी से ऊपर के क्षेत्र में फल के पौधे लगाए जाएंगे जो बड़े होकर सभी के लिए लाभदायक होंगे। अब इसे सही रूप से धरातल पर उतारने के लिए और तमसा नदी को स्वच्छ और साफ करने के लिए संबंधित ब्लाक के गांव में कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसकी मॉनिटरिंग डीसी मनरेगा राम उद्रेज यादव के द्वारा की जा रही है बीते बुधवार को डीसी मनरेगा अहरौला ब्लाक पर पहुंचकर अंबेडकर नगर से आजमगढ़ में जिस गांव में प्रवेश करती है उस स्थान पर पहुंचकर तमसा नदी का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा की नदी के किनारे बांधों पर फलदार पौधो के साथ ऐसे पौधे लगाए जाएं जिससे एक वन सम्पदा तैयार हो और हरियाली भी मिल सके नदी के अंदर के खरपतवार की सफाई की जाए और जिन जगहों पर नदी के किनारे लोग खुले में शौच कर रहे हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर उनको चिन्हित किया जाए नदी के किनारे डस्टबिन लगाए जाएं जिससे कोई भी सामान नदी में लोग ना फेंके डस्टबिन में डालें गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर तमसा को साफ करें और नदी के किनारो को पौधे लगाकर पार्क जैसा माहौल तैयार करें अहरौला ब्लाक के कुल 17 गांव 15 किलोमीटर के दायरे में हैं खंड विकास अधिकारी अहरौला विनीत यादव ने बैठक करके सभी कर्मचारियों को इस योजना को विस्तार देने के लिए कार्य योजना बनाने को दिशा निर्देश जारी किया है और एक हफ्ते के अंदर ही तमसा नदी को पूर्ण रूप से साफ करना है इस मौके पर ए डी वो पंचायत अरविंद शर्मा मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी राहुल कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष यादव ग्राम प्रधान सोविन्द राजभर,जेई जयराम प्रजापति,मनोज सिंह आदि लोग रहे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button