आजमगढ़:लावारिस 11 दो पहिया वाहनों की नीलामी खुली बोली के साथ कराई गई
Azamgarh news:11 unclaimed two wheelers were auctioned through open bidding
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली परिसर में गुरुवार को नायब तहसीलदार की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय द्वारा लावारिस 11 दो पहिया वाहनों की नीलामी खुली बोली के साथ कराई गई इस नीलामी में कई लोगों ने बोली लगाई जिसमें सबसे अधिक बोली लगाकर मुन्ना यादव लालगंज ने 44000 में 11 गाड़ियों को खरीदा इस दौरान ग्राम प्रधान पवन यादव ग्राम प्रधान कपसेठा आरक्षी शिवम तिवारी दीवान रामाश्रय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।