आजमगढ़:भेड़िया या तेंदुए का हमला? ग्रामीणों में दहशत का माहौल
आजमगढ़ 31 जुलाई:फूलपुर तहसील के सरैया भटपुरवा गांव स्थित नट बस्ती में बुधवार रात एक जंगली जानवर ने हमला कर शकील नट की 7 बकरियों को मार डाला। चार दिन पूर्व भी बदरेश नामक व्यक्ति की 3 बकरियां इसी तरह मारी जा चुकी हैं। लगातार हो रहे इन हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।ग्रामीणों का अनुमान है कि हमला करने वाला जानवर संभवतः भेड़िया या तेंदुआ हो सकता है। पीड़ित शकील नट ने घटना की सूचना पुलिस और राजस्व विभाग को दी। सूचना पर हल्का लेखपाल विशाल सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।इस संबंध में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।