घोसी क्षेत्र के फोरलेन पर लाश मिलने से हड़कम। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Mau. There was a state of shock after a dead body was found on the side of the four-lane near Dharouli village of Ghosi Kotwali. The body could not be identified as it was old. On receiving information about a several days old dead body inside the bushes near Bojhi Mod on the western side of the four-lane bypass of Dharouli village adjoining Ghosi town, the Kotwali police found it near the road leading to Bojhi after a search. Since the dead body was several days old, the skin of the body along with the face had rotted away.
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के धरौली गाव के पास फोरलेन के किनारे लाश मिलने से हाड़कम की स्थिति रही। लाश पुरानी होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी।
घोसी नगर से सटे धरौली गाव के फोरलेन बाईपास के पश्चिमी किनारे बोझि मोड के पास झाड़ियों के अंदर कई दिनों पुरानी लाश की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने खोजबीन के बाद बोझि को जाने वाले मार्ग के पास मिली। लाश कई दिन पुरानी होने के कारण चेहरे के साथ शरीर की चमड़ी सड़ चुकी थी। मौके पर पुलिस के साथ पहुँचे कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने लाश की पहचान कराने की कोशिश किया, परंतु सफलता नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात लाश की पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि लाश की पहचान नहीं हो सकी। कोशिश जारी है। लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही होगी।



