नगर पंचायत की लापरवाही का खामियाजा: करंट लगने से 18 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल, मां भी चपेट में आई।

Mau. In ward number 7 of Nagar Panchayat Ghosi, current in the switch of the submersible installed by the Nagar Panchayat and negligence caused a major accident. 18 year old Ritu, daughter of late Deep Chand, got seriously injured after coming in contact with the current.

घोसी।मऊ। नगरपंचायत घोसी के वार्ड संख्या 7 में नगर पंचायत के द्वारा लगाए गए समरसेबल के स्वीच मे करेंट आने से और लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गई। 18 वर्षीय रीतू पुत्री स्व. दीपचंद करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार करीब एक माह पूर्व नगर पंचायत द्वारा रीतू के घर के सामने समर सेबल लगाया गया था। इस समर सेबल को चालू करने के लिए उसका स्विच बोर्ड रीतू के रसोईघर की खिड़की पर लगाया गया। परिजनों ने इसका विरोध किया था लेकिन नगर पंचायत के लाइनमैन ने जबरन वहां बोर्ड लगा दिया। रीतू जब रसोई में खाना बना रही थी उसी दौरान खिड़की के पास गई उसमें करंट प्रवाहित हो गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। रीतू की मां पानमती ने बताया कि जब वह अपनी बेटी को बचाने दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और किसी तरह केबिल काटकर उनकी जान बचाई। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह नगर पंचायत की घोर लापरवाही का नतीजा है। दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इस संबंध में जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे नगर पंचायत के विरुद्ध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button