आजमगढ़ में इरादतन हत्या की घटना में गिरफ्तार

आजमगढ़ 1 अगस्त:महराजगंज थाने की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की घटना में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में घटना में शामिल 05 अन्य अभियुक्तों को भी आला कत्ल 01 अदद भाला के साथ गिरफ्तार किया चुका है। वादिनी श्रीमती माली देवी पत्नी मनिराम निषाद सा0 महाजी देवारा जदीद थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षीगण द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर आवेदिका के पति मनिराम उम्र 36 वर्ष को ललकार कर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा भाला राड से मारना पीटना जिससे आवेदिका के पति को भाला से मार दिया गया, जिन्हे इलाज के लिए ले जाते समय मृत्यु हो जाना व तथा बीच बचाव करने पर आवेदक व चन्दन को मारने पीटना व आवेदिका को जान से मारने की धमकी देना जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 212/25 धारा 115(2),191(2),191(3),131,352,351(3),105 बीएनएस बनाम 1.रामबचन निषाद पुत्र राजबली 2.जगदीश निषाद पुत्र रामबचन 3.सतई निषाद पुत्र रामबचन 4.संदीप निषाद पुत्र रामबचन 5.योगेश निषाद पुत्र फौजदार 6.अर्जुन निषाद पुत्र हरिवंश निषाद निवासीगण महाजी देवारा जदीद थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक महराजगंज द्वारा करते हुए 24 घण्टे के भीतर दिनांक 31.07.2025 को घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को प्र0नि0 केदारनाथ मौर्य मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अर्जुन निषाद पुत्र हरिवंश निषाद निवासी महाजी देवारा जदीद थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को चिकनहवा बाजार से आगे सुबह समय 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन निषाद उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ने बताया कि बिजली की कटिया को लेकर हमारे व मनिराम के बीच कहासुनी हो रही थी जिसमें मनिराम द्वारा गाली दिया जा रहा था इसी बात पर रामबचन निषाद घर से भाला लेकर आये तथा डराने के लिए भाला आगे किये जिससे भाला मनिराम को लग गया जिसे सतई द्वारा मौके पर और घुमाकर निकालने का प्रयास किया जिससे मनिराम को चोट ज्यादा लग गई तथा इलाज के लिए जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी श्रीमान् जी हम लोगों द्वारा जानबूझकर हत्या नहीं किया गया गलती से चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी।



