वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जनता की सुनी फरियाद
Azamgarh news:Senior Superintendent of Police Hemraj Meena heard the grievances of the public
आजमगढ़, 1 अगस्त (आरएनएस)।पुलिस लाइन स्थित पुलिस कार्यालय में बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जनसुनवाई के दौरान आमजन द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इस पर एसएसपी हेमराज मीना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त शिकायतों की मौके पर जाकर तत्काल, निष्पक्ष एवं न्यायसंगत जांच करें और उनका विधिक व प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें।जनसुनवाई का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनना और त्वरित समाधान उपलब्ध कराना रहा।