पुरानी पेंशन के समर्थन में आजमगढ़ में दिखा अभूतपूर्व एकता का दृश्य

आजमगढ़: OPS बहाली की मांग को लेकर अटेवा के बैनर तले निकला रोष मार्च, 25 नवंबर को राष्ट्रीय आंदोलन की चेतावनी

आजमगढ़, 01 अगस्त: पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय शिक्षक कर्मचारी कल्याण संगठन (अटेवा) के नेतृत्व में आजमगढ़ में जोरदार रोष मार्च निकाला गया। यह मार्च डीएवी इंटर कॉलेज के पास स्थित गांधी तिराहे से प्रारंभ होकर रैदोपुर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंचा, जहां सैकड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकार्यों  ने नई पेंशन योजना (NPS), निजीकरण, विद्यालयों के विलय और यूपीएस जैसी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।मार्च का नेतृत्व अटेवा आजमगढ़ के मंडलीय मंत्री राजेश सिंह, सुभाष चंद यादव और संरक्षक गिरीश चतुर्वेदी ने किया। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर यह रोष मार्च प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया गया।इस आंदोलन में विभिन्न कर्मचारी संगठनों जैसे ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, चिकित्सा महासंघ, नर्सेज एसोसिएशन, टीएससीटी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, दीवानी न्यायालय, और प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक के शिक्षक संगठन शामिल हुए।

प्रमुख वक्ताओं की बातें:

माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा, “अटेवा ही एकमात्र संगठन है जो पुरानी पेंशन और निजीकरण के खिलाफ देशभर में मजबूती से संघर्ष कर रहा है। हमारा समर्थन अटेवा के साथ है।”ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सी.पी. यादव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने OPS बहाल नहीं की तो आगामी 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी सामूहिक उपवास करेंगे।जिला मीडिया प्रभारी नवल किशोर ने जानकारी दी कि OPS बहाली के समर्थन में 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने घोषणा की कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो 25 नवंबर (संविधान दिवस से एक दिन पूर्व) को नई दिल्ली में लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ एक विशाल राष्ट्रीय आंदोलन शुरू किया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख पदाधिकारी:
जय प्रकाश यादव, डॉ. विनय कुमार सिंह, रण विजय, ऋषि देव मौर्य, अशोक कुमार भारतीय, रामकेश, चंद्रजीत यादव, अंजनी तिवारी, लालधर यादव, ओंकारनाथ, तेजू सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, विनय सिंह यादव, राजाराम जी, बिरजू सरोज, डॉ. मनोज द्विवेदी, राम उजागर शुक्ला, रामअवध यादव, दुर्गेश पांडेय, मनोज राय, सुरेंद्र यादव, ओपी मौर्य, सतीश पटेल, ब्रजेंद्र शर्मा, आलोक राय, राघवेंद्र चौहान समेत अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button