आजमगढ़:टिकरगाढ रजवाहा नहर में पानी न आने से किसान परेशान

Azamgarh news:Farmers are worried due to lack of water in Tikargarh canal

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़ :शारदा सहायक खंड 23 नहर के टिकरगाढ रजवाहा जो 34 किलोमीटर मे केवल दो किलोमीटर पानी आने व 32 किलोमीटर पानी न आने से किसान परेशान। धान की फसल सूख रही है । लालगंज तहसील के फैजुल्लाहपुर से टिकरगढ रजवाहा निकलता है जिसका टेल बेला, नाथपुर है। किसानो ने बताया कि फैजुल्लाहपुर से टिकरगाढ रजवाहा का हेड जहां नहर पर लगभग तीस फुट लम्बी पुलिया बनी है जिसमे छः फुट चौडाई के चार जल निकासी के रास्ते बने थे । विभाग द्वारा दो रास्ते पर गेट लगा दिया गया जब कि दो रास्ते को दीवाल बनाकर बन्द कर दिया गया । वही दोनो गेट के नीचे तलहटी मे तीन फुट की दीवार बना दी गयी। जिससे टिकरगढ रजवाहा मे पानी नही चढ रहा है। टिकरगाढ रजवाहा जिसका टेल 34 किलोमीटर है । एक सप्ताह से लालगंज शारदा सहायक खण्ड 23 नहर मे पानी चल रहा है। लेकिन टिकरगाढ मे एक सप्ताह पानी चलने पर केवल दो से तीन किलोमीटर पानी पहुंचा है।
खरीफ की फसल की सिचाई के लिए जून के अन्तिम सप्ताह व जुलाई के प्रथम सप्ताह मे के टिकरगढ रजवाहा मे पानी नही छोडा गया । माधोपुर धरांग , सोफीपुर , दीपक राय , सत्येंद्र राय डबडब सहित टिकरगाढ , रेतवांचन्द्रभानपुर , उपेन्दा , कहला , नरसिंह, जमुई , नवापुरा , धरहरा , परसौली , पकडी कला , चन्दिका सिंह उर्फ घुरहू , राजेश सिंह पप्पू , ओम प्रकाश सिंह , प्रमोद सिंह अवनी सहित अन्य गांवो के किसानो ने बताया कि जून से अब तक एक बार भी नहर मे पानी नही आया । किसान खेत के समीप नहर होने के बाद भी पम्पिंग सेट व डीजल इन्जन का सहारा लेने के लिए मजबूर है । जब कि चन्दन सिंह नरसिंह ने बताया कि सराय , ताडकडीह , नियमताबाद , लोधापुर , मडैया , भीटी मे पानी आया ही नही।जून व जुलाई माह में टिकरगाढ रजवाहा मे पानी न आने के कारण ताल , पोखरी , पोखरा , गड्ढे खाली पड़े है। नहर के किनारे धान की रोपाई करने वाले किसानो डीजल इन्जन का सहारा लेना पड रहा है। नहर मे पानी न आने से नहर के किनारे के किसानो की धान की फसल सूखने के कगार पर है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button