आजमगढ़:प्रधानाध्यापिका श्रीमती विनीत श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर,शोकसभा का आयोजन, दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

Azamgarh news:There was a wave of grief among the teachers due to the sudden demise of the Headmistress Mrs. Vineet Srivastava, a condolence meeting was organized, tribute was paid by observing two minutes of silence

जहानागंज (आजमगढ़)। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर दरिया में तैनात प्रधानाध्यापिका श्रीमती विनीत श्रीवास्तव का शनिवार की सुबह अकस्मात निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।दोपहर 2:00 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहानागंज परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह ने की। ब्लॉक के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।अध्यक्ष अनिल सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “श्रीमती विनीत श्रीवास्तव का जाना हमारे ब्लॉक के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके कार्यकाल में विद्यालय ने निरंतर प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाए।”,संघ के मंत्री शिव प्रकाश चौबे ने कहा कि “उनका सरल स्वभाव और कार्य के प्रति निष्ठा सभी के लिए प्रेरणादायक थी। किसी भी विषय पर स्पष्टता न होने पर वे तत्काल सलाह लेकर उसे क्रियान्वित करती थीं।”,इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. विवेक सिंह, भूपेन्द्र मिश्रा विकास सिंह, यशवंत सिंह, कृष्णानंद विश्वकर्मा, राजेश सिंह कमलेश पांडे, अरविंद सिंह, रमाकांत सिंह, डिंपू सिंह, अंकित सिंह, रामसागर सरोज, राहुल सिंह, विजय सिंह, श्यामलता सिंह, कंचन पांडे, नीलम सिंह, सीमा तिवारी, शिवांगी त्रिपाठी, माधुरी सिंह, बृजबाला श्रीवास्तव, रणजीत सिंह, अजय सिंह, अयोध्या सिंह सहित ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।सभी ने एक स्वर में दिवंगत शिक्षिका को शिक्षा जगत की प्रतिबद्ध योद्धा बताया और ईश्वर से उन्हें चिरशांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button