आजमगढ़ में सीमा सुरक्षा बल के जवान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम

Azamgarh news:As soon as the body of the Border Security Force jawan reached the village, there was chaos

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के तहसील लालगंज के अंतर्गत ग्राम कूबा खास निवासी इंद्रमनी राम जो सीमा सुरक्षा बल में मुख्य आरक्षक (जी0 डी0)पद पर कार्यरत थे, उनके आकस्मिक निधन हो जाने पर उनका पार्थिव शरीर गांव में लाया गया। जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा, परिजनों और आसपास गांव में कोहराम मच गया। जनपद आजमगढ़ में तहसील लालगंज के अंतर्गत ग्राम कूबा खास निवासी इंद्र मनीराम जो 76 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के जवान थे। 31 जुलाई को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। लोगो ने उनको सिविल हॉस्पिटल गांधीनगर गुजरात में भर्ती कराया। ऑन ड्यूटी मेडिकल अफसर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।सीमा सुरक्षा बल के जवान का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की उड़ान अहमदाबाद से वाराणसी लाया गया। तत्पश्चात वाहन से जवान का पार्थिव शरीर वाराणसी से उनके पैतृक आवास पर पहुंचते ही महिलाओं और बच्चों की रोने और चीख पुकार से हर कोई की आंखें नम हो गई, मृतक जवान की पत्नी विद्या देवी दहाड़े मार कर रोने लगी। बेटा लकी कुमार का रो रो कर उसका बुरा हाल हो गया। पूरा गांव शोक में डूबा हुआ था। मौके पर पहुंची एसडीएम न्यायिक नूपुर सिंह, सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, तहसीलदार लालगंज उमेश सिंह, थाना प्रभारी मेहनाजपुर, भाजपा नेता डब्बू सिंह,बसपा के जिला पंचायत सदस्य डॉ गीता देवी,सपा कार्यकर्ता आदि राजनीतिक दलों के नेता जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया।जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button