आजमगढ़:आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ

Azamgarh news:Acharya training class was started

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लालगंज आजमगढ़ पर आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ ओम प्रकाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य व भारतीय शिक्षा समिति आजमगढ़ के जिला उपाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित करके तथा मां सरस्वती के चित्र का अनावरण तथा माल्यार्पण करके किया। विद्यालय के शिक्षक शेष मणि मिश्र ने मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय को वैज लगाकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चलाए जा रहे शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत किया।तथा अध्यापक प्रशिक्षण वर्ग की उपादेता पर भी प्रकाश डाला।शिक्षा समाज को सुसंस्कृत करने की उचित माध्यम है। इंटर कॉलेज लालगंज के प्रवक्ता जामवंत निषाद प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षण तकनीक और कौशल विकास पर प्रकाश डाला।उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का सजग प्रहरी होता है। समाज और राष्ट्र पर जब भी संकट आता है शिक्षक मार्गदर्शक की भूमिका में उपस्थित मिलता है। समर्थ गुरु रामदास ने शिवाजी तथा स्वामी राघवेन्द्र तीर्थ ने महाराणा प्रताप को महाराणा प्रताप बनाने का कार्य किया।शिक्षक का स्थान सर्वोपरि होता है। गुरु के रूप में उसकी भूमिका सराहनीय होती है। माता और पिता को प्रथम गुरु माना जाता है।भगवान शिव सृष्टि के प्रथम या आदि गुरु हैं। बदलते हुए परिवेश में शिक्षक की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। भारतीय शिक्षा समिति तथा विद्या मंदिर द्वारा संचालित विद्यालय छात्रों को ज्ञानवान बनाने के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाते हैं। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ना गौरव की बात है। गीता में कहा गया है कि ‘नहिं ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते । अर्थात ज्ञान के समान इस संसार में कुछ भी पवित्र नहीं है। श्री हनुमान चालीसा में हनुमान जी की स्तुति करते हुए कहा गया है कि’ जै जै जै हनुमान गोसाईं, कृपा करहु गुरु देव की नाईं।अर्थात जैसे गुरु अपने शिष्य पर कृपा करता है। उसी तरह हे हनुमान जी आप मेरे ऊपर कृपा करें या मेरा मार्गदर्शन करें। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक लाल बहादुर सिंह, राम नगीना सिंह, संजय पाठक, विजय यादव ने भीअपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर शेष मणि मिश्र ,भृगुनाथ दीक्षित, विजय बहादुर सिंह, विजय यादव, रामनरेश यादव,ऋषिकेश तिवारी , वीरेंद्र यादव, गिरधारी लाल ,आनंद कुमार दिनेश यादव, विवेक उपाध्याय, सुजीत विश्वकर्मा ,अंजू मौर्य ,अनामिका सिंह, छोटेलाल सरोज सहित आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button