आजमगढ़:शातिर चोर चोरी के माल के साथ गिरफ्तार
Azamgarh news:A cunning thief was arrested with stolen goods
आजमगढ़ 3 अगस्त: फूलपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मुकदमा वादी मेवालाल पुत्र श्री राम निवासी हरिजन बस्ती जगदीशपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ ने लिखित सूचना दिया कि दिनांक 02.8.2025 को समय करीब सायं 5 बजे प्रार्थी का एक सफेद चितकबरा बकरा उम्र 01 वर्ष गांव के किनारे नहर पर चर रहा था कि एक व्यक्ति मेरे बकरे को चोरी करके अपने मोटर साइकिल नं0 UP50CQxxx स्प्लेंडर पर लादकर भोरमऊ की तरफ भाग रहा था कि मेरे व आसपास के लोगों के चिल्लाने पर चोरी करके भाग रहे व्यक्ति को कुछ दूरी पर बकरे सहित व मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया के सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-381/25 धारा धारा 303(2)/317(2) बीएनएस बनाम फुरकान पुत्र इसरार नि0 ग्रा0 तोवां थाना निजामाबाद आजमगढ़ पंजीकृत है। जिसकी विवेचना उ0नि0 दिनेश त्रिपाठी के द्वारा की जा रही है। रविवार को उ0नि0 दिनेश त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभि0 फुरकान पुत्र इसरार नि0 ग्रा0 तोवां थाना निजामाबाद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष को भोरमऊ के पास बकरे व मोटरसाइकिल सहित समय करीब सायं 5 बजे मुकदमा वादी व आस पास के लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया अभियुक्त को धारा 303(2)/317(2) बीएनएस कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया, तथा न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।