आजमगढ़:नाबालिक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
Azamgarh news:Man arrested for committing unnatural rape with a minor
आजमगढ़ 3 अगस्त : मुबारकपुर थाने की पुलिस ने नाबालिक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कस्बा जहानागंज जनपद आजमगढ स्थित वादी मुकदमा द्वारा स्वयं के नाबालिग बालक के साथ चार अभियुक्त क्रमशः 1. मुहम्मद अहमद पुत्र बदरूद्दीन 2. सलीम पुत्र इम्तियाज 3. जानु पुत्र मुमताज निवासीगण मोहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 4. अरशद आजमी पुत्र असलम निवासी सईदनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्मक किये जाने के सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 339/2025 धारा 351(3) बीएनएस व 3 /4(2) पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना उ0नि0 मुरारी मिश्र द्वारा सम्पादित की जा रही है। रविवारको प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय के निर्देशन मे उ0नि0 मुरारी मिश्र मय द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दानिश उर्फ सलीम पुत्र इम्तियाज निवासी मोहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को सईद नगर मोड़ से समय करीब 12.15 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।