घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर शिवभक्तों ने शिवालायो में की जलाभिषेक।
घोसी।मऊ। सावन मास के अंतिम सोमवार को घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भोर से ही शिवभक्त सरयू नदी से या घर से गंगा जल युक्त जल लेकर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित शिवमंदिरो पर पहुँच कर श्रधा से जल चढ़ा कर पूजन अर्चन करते दिखे। उनके जयकारो से क्षेत्र भक्तिमय रहा। साथ ही सुख शांति के साथ जन कल्याण की कामना किया।
सावन मास के अंतिम सोमवार को नगर के मझवारामोड़ स्थित शिवमंदिर, कस्बा बाजार के पश्चिमी भाग स्थित शिवमंदिर , बस स्टेशन स्थित हनुमान मन्दिर स्थित शिवमंदिर, बडागाव पूर्वी मोहल्ला स्थित शुवमंदिर,रेलवेस्टेशन स्थित शिवमंदिर के साथ पकड़ी रोड स्थित शिवमंदिर, तड़ियाव स्थित शिवमंदिर, रसूलपुर स्थित शिवमंदिर, पीढवल गाव स्थित शिवमंदिर, खानपूर बुजुर्ग स्थित शिवमंदिर के साथ अन्य स्थानों पर स्थित शिवमंदिरो पर श्रधालू भोर से ही बेलपत्र, पुष्पअर्पित करते हुए जलाभिषेक कर भगवाना भोले नाथ से आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ देश के कल्याण के लिए कामना करते दिखे।