सीडीओ ने किया पौधरोपण का निरिक्षण करने के साथ उनके सुरक्षित रखने का दिया निर्देश।
Mau. Indara. 1700 saplings were planted in the fair ground under the plantation campaign in Indara Gram Panchayat of Kopaganj block. To inspect the same, Chief Development Officer Prashant Nagar, DDC MNREGA, Block Development Officer Chandrashekhar Kushwaha reached the fair ground of Indara Gram Panchayat on Tuesday and inspected the plantation. During the inspection, it was found that due to waterlogging due to rain, only 300 out of 1700 plants have survived.
घोसी/मऊ। इंदारा।कोपागंज ब्लॉक के इंदारा ग्राम पंचायत में पौधरोपण अभियान के तहत मेला मैदान में 1700 पौधे लगाए गए थे। जिसकी जांच करने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,डीडीसी मनरेगा,खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशुवाहा ने इंदारा ग्राम पंचायत के मेला मैदान में पहुंचकर पौधरोपण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बरसात के कारण जलभराव होने से 1700 पौधों में से केवल 300 ही बचे हैं। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने ग्राम पंचायत अधिकारी अर्चना सिंह और ग्राम प्रधान जुबैर अहमद को नष्ट हुए पौधों के स्थान पर अर्जुन सहित अन्य ऐसे पौधे लगाने के निर्देश दिए जो जलभराव की स्थिति में भी विकसित हो सकें।मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि इंदारा ग्राम पंचायत के मेला मैदान में लगाए गए पौधों में से अधिकांश जलभराव के कारण नष्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि खाली स्थानों पर अर्जुन के पौधे लगाए जाएंगे जो जलभराव की स्थिति में भी अच्छी तरह से विकसित हो सकते हैं।