घोसी नगर के मधुबनमोड़ पर लगे जाम से लोग रहे परेशान। वाहनों की लगी लम्बी लाइन।

Mau. People had to face trouble due to the jam that lasted for more than half an hour on Tuesday evening at Madhuban Mod in Ghosi town. Long queues of vehicles were formed on all three sides of Madhuban Mod. Police had to struggle

घोसी। मऊ। घोसी नगर के मधुबनमोड़ पर मंगलवार की शाम को लगे लंबे आधा घंटा से अधिक जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मधुबनमोड़ के तीनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। पुलिस को करनी पड़ी मसक्त।
घोसी नगर के मधुबनमोड़ पर सड़क के किनारे ढेलों, टेम्पो, ईरिक्सा आदि के बेतरतीब खड़े होने के चलते एवं बरसात बाद जल्द निकलने के चलते वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। उसमें लम्बे ट्रकों के मधुबन की तरफ मुड़ने के चलते जाम में आग में घी का काम करने लगता है। फलस्वरूप आधे घंटे से अधिक लगे जाम के चलते आने जाने वाले खासे परेशान रहे। सबसे अधिक परेशानी पैदल या साइकिल से जाने वालों को उठानी पड़ी।नगर के समाजसेवी अरविंद पांडेय,आलोक कुमार, प्रदीप, संजय आर्य आदि ने मांग किया की नगर में बड़े ट्रको के प्रवेश पर सुबह 8 बजे से रात्री 9 बजे तक रोक के साथ ई रिक्सा ,टेंपो , सवारीबस को मधुबनमोड़ पर खड़ा न होने दिया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button