मऊ:शिक्षक डॉ.रामविलास भारती अपने वेतन से मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर 50 बच्चों को दिलाया प्रवेश।

Mau. While discharging social and educational responsibilities towards 'Pay Back to Society' dedicated to better education and egalitarian society, social worker, State Teacher Award winner Dr. Ramvilas Bharti, like before, this year also got admission for about 50 meritorious and economically weak children in various classes from his personal money/salary.

घोसी।मऊ। बेहतर शिक्षा एवं समतामूलक समाज को समर्पित ‘पे बैक टू सोसाइटी’ के प्रति सामाजिक एवं शैक्षिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समाजसेवी, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. रामविलास भारती पूर्व की भांति इस वर्ष भी अपने व्यक्तिगत धन/वेतन से लगभग 50 मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश दिलाया है। समाज के बच्चों की शिक्षा के प्रति चिंतित एवं उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत डॉ.रामविलास भारती “पे बैंक टू सोसायटी” का नायाब उदाहरण हैं। इस बाबत डॉ.भारती ने बताया कि हमें जो कुछ भी मिला है समाज ने दिया है नौकरी के साथ साथ हम एक समाज का प्रतिनिधित्व भी करते हैं ऐसे में समाज को वापस देने की नियति से ‘पे बैक टू सोसाइटी’ के उद्देश्य को साकार करना प्रथम जिम्मेदारी भी है। डॉ. भारती ने बताया कि मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का प्रवेश क्षेत्र के जैश किसान इंटर कालेज बनगांवां, एस.डी. पब्लिक स्कूल, शारदादेवी आंबेडकर पब्लिक स्कूल, कुमार परमार्थ पी जी कालेज, कल्याणपुर,रामलगन पीजी कालेज, घोसी आदि सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा 9, 11, बी.ए., बी-एससी. एम.ए. एवं अन्य उच्च शिक्षा कक्षाओं में प्रवेश दिलाया गया है, जिसमें मनोरमा, आंचल, डिंकल, अमृता राजभर, अमरजीत, सूफियान, दिव्यांशु मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा,चंद्रप्रकाश मिश्रा, गूंजा, धीरज, अर्जुन आदि बच्चे शामिल रहे। डॉ. रामविलास भारती अपने विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली के लगभग समस्त कक्षा 8 उत्तीर्ण बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन 9 वीं कक्षा में प्रति वर्ष व्यक्तिगत तौर पर कराते हैं। साथ ही प्रवेश दिलाने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पुस्तकें, डिजिटल लाइब्रेरी एवं अन्य शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराने में सहयोग करते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित जैश किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्या पूनम सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य जकाउल्लाह, डॉ. मुसीर, डॉ. बृजेश गिरी ने डॉ. रामविलास भारती के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर संतोष सिंह, डॉ. मुसीर, योगेन्द्र मौर्या, शहाबुद्दीन, बाल्मिकी, विनीत राय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button