Azamgarh: पकड़ा गया अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर, 70 लख रुपए का गांजा बरामद
Azamgarh: Inter-state ganja smuggler arrested, ganja worth Rs 70 lakh recovered
आजमगढ़ 2 मार्च :रौनापार थाने की पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से 06 कुन्तल 19.25 कि0ग्रा0 गांजा (कीमत लगभग 70 लाख रूपयें), घटना में प्रयुक्त 01 मैजिक वाहन व नकदी बरामद, रविवार की रात्रि को थाना रौनापार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम महुला गढवल बंधा पर स्थित कैंची मोड़ के पास से चेकिंग के दौरान संदिग्ध मैजिक वाहन को रोका गया तथा तलाशी ली गई तो उक्त वाहन मे नाजायज गांजे को सरपत से छिपा कर लदा हुआ पाया गया। जिसे मौके पर ही राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी मे तलाशी ली गई तो वाहन मे 06 कुन्तल 19.25 कि0ग्रा0 अवैध गांजा पाया गया। वाहन चालक शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू राय पुत्र रामबदन राय निवासी कुरूंगा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को मौके से ही समय करीब रात्रि 12.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 68/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
अपराध करने का तरीका-गिरफ्तार अभियुक्त शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू राम उपरोक्त ने बताया कि मैं पहली बार असम प्रदेश से अपने मैजिक वाहन पर गांजा को लादकर छुपते-छुपाते आ रहा था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया, उक्त गांजा को मैं अपने घर में ऱखकर वही से जनपद आजमगढ़ व मऊ में गांजा बेचने का कार्य करने वाला था ।