मऊ:ब्रम्हकुमारी बहनों ने एसडीएम को रक्षासूत्र बांध कर रक्षा का लिया बचन।
Mau. The sisters of Brahma Kumari Ghosi reached the tehsil on Friday evening and on the eve of Raksha Bandhan tied a Rakhi to SDM Ashok Kumar Singh and took a vow to protect everyone.

घोसी। मऊ। ब्रम्हकुमारी घोसी की बहनों ने शुक्रवार की शाम को तहसील पहुँच कर रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर एसडीएम अशोककुमारसिंह को रक्षासूत्र बाध कर सबकी रक्षा करने का बचन लिया।
प्रजापति ब्रम्हकुमारी घोसी शाखा की दो बहने पूर्वसंध्या तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुँच कर एसडीएम अशोककुमारसिंह को टीका लगा कर रक्षा सूत्र बांध कर सबकी रक्षा करने का बचन लिया। साथ ही कहा कि हम सबको बस मात्र अपनी एक कमी क्रोध आदि हमे उपहार में दे दीजिये।