आजमगढ़ में इलाज के दौरान मासूम की मौत,परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,इंजेक्शन से बिगड़ी हालत का आरोप

Azamgarh news:समाजवादी नेता आशुतोष चौधरी पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने, कार्रवाई का दिया भरोसा

आजमगढ़, 02 अगस्त:जिले के मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना तरवाँ के ग्राम पंचायत तरवा-लोरी में इलाज के दौरान हुई एक मासूम की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। 12 वर्षीय अंशिका पुत्री मदन राम, जो पैर में मामूली फोड़े की शिकायत के चलते शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे परमानपुर स्थित 100 शैय्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई गई थी, की इलाज के कुछ ही मिनटों बाद मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की घोर लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण अंशिका की मृत्यु हुई। बच्ची की हालत इलाज के दौरान ही अचानक बिगड़ गई और 12:05 बजे के करीब उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया।सूचना मिलते ही तरवाँ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पूर्व मंत्री श्रीमती विद्या चौधरी के पुत्र एवं समाजवादी पार्टी के युवा नेता आशुतोष चौधरी भी तत्काल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने grieving परिजनों से मिलकर संवेदना जताई और दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल दी है। क्षेत्रीय जनता में गहरी नाराजगी व्याप्त है और सभी दोषी मेडिकल स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button