नवरात्रि पर आया मर्दानी 3 का दमदार पोस्टर, अच्छाई-बुराई के टकराव का ऐलान!
The powerful poster of Mardaani 3 arrived on Navratri. The announcement of the conflict between good and evil!
मुंबई : नवरात्रि की पावन शुरुआत पर यशराज फिल्म्स ने मर्दानी 3 का नया पोस्टर रिलीज़ किया है। इस पोस्टर में अच्छाई और बुराई के बीच होने वाले निर्णायक टकराव की झलक देखने को मिलती है। रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने चर्चित किरदार – निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय – के रूप में दर्शकों के सामने लौट रही हैं।पोस्टर को और प्रभावी बनाने के लिए इसमें ‘ऐगिरी नंदिनी’ का शक्तिशाली मंत्र शामिल किया गया है। यह माँ दुर्गा की उस शक्ति का प्रतीक है, जब उन्होंने महिषासुर का संहार किया था। इससे साफ संकेत मिलता है कि शिवानी इस बार भी खतरनाक अपराधियों का सामना पूरी हिम्मत और समर्पण से करने वाली हैं।मर्दानी सीरीज़ भारतीय सिनेमा की सबसे सफल महिला-प्रधान फ्रेंचाइज़ी मानी जाती है। इसकी हर फिल्म ने समाज के अंधेरे पहलुओं को उजागर करते हुए दर्शकों को गहरे संदेश दिए हैं।2014 की मर्दानी और 2019 की मर्दानी 2 को मिली अपार सफलता के बाद अब तीसरा पार्ट और भी ज्यादा तीखा और डार्क अनुभव देने का वादा कर रहा है। दर्शकों को इसमें रोमांच और सस्पेंस से भरा थिएटर अनुभव मिलेगा।इस तीसरे अध्याय का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है, जबकि आदित्य चोपड़ा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।