Mau news:सहायकआयुक्त के नेतृत्व में खाद्यसुरक्षाअधिकारीटीम ने घोसी में तीनदुकानों में की सेमपुलिंग मचाहड़कम।

Mau. Under the leadership of Assistant Commissioner Food Safety Suresh Mishra, the team took samples from three shops of Ghosi Nagar and sent them for testing. Due to this, there was panic among the shopkeepers selling food items.

घोसी। मऊ। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सुरेश मिश्रा के नेतृत्व मे टीम ने घोसी नगर के तीन दुकानों से सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजा। इसके चलते खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों में हड़कम की स्थिति रही।
सहायकआयुक्त खाद्यसुरक्षा मऊ सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव, डा रीता, एवं सतीराम आदि घोसी नगर में किसान ट्रेडिंग कंपनी कस्बा घोसी से तेल और मसाले का नमुना लेकर जांच हेतु भेजा। साथ ही दुकान में साफ सफाई रखने का निर्देश जारी किया। वही नगर के दो मेडिकलहालो से नेस्टोजन इनफ्रंट, एवं न्यूट्रिओम सीरप का नमुना लेकर जांच हेतु भेजा। इसके चलते कुछ दुकानें बंद रही। सहायक आयुक्त ने सभी से अपील किया की दुकानों में साफ सफाई रखने के साथ एक्सपायारी खाद्य पदार्थ न रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button