Mau:श्रीकृष्णजन्मोत्सवछठीहार के अवसर पर में अथितियो एवं स्वमसेवकों का मन्दिरसमिति की तरफ से चेयरमैन एवं पूर्वचेयरमैन ने उनको किया सम्मानित।
Mau. On the occasion of the Sri Krishna Janmotsav Chhathihar program organized at the famous Hanumanji temple located near the bus station of Ghosi town, under the supervision of temple manager Ramashankar Munnuji, on Friday evening, the volunteers who contributed to make the program successful along with others were honored by city chairman Munna Gupta and former chairman Wasim Ekbal Chunnu Khan by presenting them with towels. On this occasion, a huge Prasad Bhandaar was organized, in which a large number of devotees received the Prasad.
घोसी। मऊ। घोसी नगर के बसस्टेशन के पास स्थित प्रसिद्ध हनुमानजी मन्दिर मे आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव छठीहार कार्यक्रम के अवसर पर मन्दिर प्रबंधक रमाशंकरमुन्नुजी की देखरेख में शुक्रवार की शाम को कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले स्वमसेवकों के साथ अन्य को नगर चेयरमैन मुन्नागुप्ता एवं पूर्व चेयरमैन वसीमएकबालचुन्नुखान के द्वारा उनको गमछा भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशाल प्रसादभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ीसंख्या में श्रधालुओ ने प्रसादग्रहण किया।
नगर के प्रसिद्ध एवं सबकी मनोकना पूर्ण करने वाले हनुमानजी मन्दिर के प्रांगण मे आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन छठीहार के अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्थक योगदान देने वाले बलिकाओ गायत्री, प्रियंका, गीता, खुशबु, मोनिका, कशिश, काजल, परी, सृष्टी, प्रज्ञा, अनुपमा आदि का नगरचेयरमैन मुन्नागुप्ता द्वारा प्रबंधक रमाशंकरउर्फ मुन्नुजी के साथ उनको केसरिया पट्टा देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद रामकिशुनविश्वकर्मा, राजन बरनवाला,पवन वर्मा, रवि, भोला गुप्ता, संतोष निषाद, चंदन गुप्ता, अरुण यादव, श्याम सुंदर, पंकज यादव, मनोज यादव, सर्वेश, आनंद यादव, हरिश्चंद्र, राहुल, अशोक बिहारी, गोपाल यादव आदि को पूर्व चेयरमैन वसीमइकबालचुन्नुखान द्वारा प्रबन्धक रमाशंकर उर्फ मुन्नुजी के साथ पट्टा पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मन्दिर प्रबंधक रमाशंकर उर्फमुन्नुजी ने कार्यकर्ताओं के साथ सीओ जितेंद्र सिंह, नगर चेयरमैन मुन्ना गुप्ता, पूर्व चेयरमैन वसीम एकबालचुन्नुखान,आनंदचौधरी, डा नागेंद्रसिंह, अनिरुध सिंह, कपूर चंद्र, हरेंद्रनिराला के साथ वरिष्ठ पत्रकार अशोकश्रीवास्तव एवं संचालन कर रहे पत्रकार सुदर्शनकुमारअंजान आदि का भी स्वागत एवं सम्मान किया। नगर चेयरमैन मुन्ना गुप्ता द्वारा फीता काट कर एवं मा भारती के चित्र पर पुष्पांजलि,दीप प्रज्ज्वलितकर ने कर प्रसादभंडारे का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद चौधरी,पवनवर्मा, राजनबरनवाल, संजय मद्धेशिया, मृत्युंजय, आदि का सहयोग रहा।