घोसी कोतवाली में थाना समाधान दिवस संपन्न, 8 मामलों में से 4 मामलों का मौके पर निस्तारण
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस कार्यक्रम में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।
थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार और एसडीएम अशोककुमारसिंह ने संयुक्त रूप से की। उनके साथ क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
इस दौरान कुल 8 प्रकरण आए जिनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्रसारित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूपकुमार ने कहा कि थाना समाधान दिवस जनता और प्रशासन के बीच संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम है। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना जाता है और निष्पक्ष कार्रवाई की जाती है।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि भूमि विवाद और राजस्व संबंधी मामलों में त्वरित समाधान की कोशिश की जा रही है। जनता को न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह ने कहा, समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस विभाग से जुड़े मामलों का निष्पक्ष और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। फरियादियों को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक मतिन, परशुराम, लेखपाल विवेक कुमार सिंह, शेषनाथ चौहान, शौरभ राय, गौरव राय, योगेन्द्र यादव, अजय चौहान सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक सूरज सिंह, एसआई अविनाश यादव, एसआई दिवाकर राणा, कांस्टेबल धर्मपाल भारती समेत अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।