Mau news:घोसी निवासीआईटीबीपी जवान राजेशयादव का पार्थिव शरीर शनिवार देर शाम गाँव को पहुँचा।जुलूस के साथ गगनभेदी नारों के बीच अंतिम विदाई।
Mau. The entire area was in mourning when the body of Rajesh Yadav alias Raju, 35 years old, a resident of Jamalpur Mirzapur Navapura of Ghosi and a Jawan posted in Indo-Tibetan Border Police, reached home in Guwahati, Assam in a vehicle of the Cardiac Department. Everyone's eyes became moist with the sorrowful cries of the family members including his wife and children. As soon as the body reached the village, there was a queue of people to offer tribute.
घोसी।मऊ।घोसी के जमालपुर मिर्जापुर नवापुरा निवासी एवं इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस में तैनात जवान राजेश यादव उर्फ़ राजू 35 वर्ष का असम के गुवाहाटी में हृदय गति विभाग के वाहन से पार्थिव शरीर घर पहुँचने पर पुरा क्षेत्र शोक में डूब गया। पत्नी बच्चो के साथ परिजनों के करुणक्रंदन से हरकोई की आँखे नम हो गई।गाव में पार्थिव शरीर के पहुँचते ही श्रधांजलि अर्पित करने वालों का तांता लग गया। गाव में आईटीबीटी के अधिकारी, जवानों ने गार्ड आफ आनर देने के बाद लोगों ने उनके पार्थिवशरीर को सजे वाहन मे रख कर वाहनों के काफिले के साथ दोहरीघाट के लिए निकल पड़े। काफिले शामिल लोगों हाथों में तिरंगा लिए जबतक सूरज चाँद रहेगा, राजेश यादव का नाम रहेगा। वन्दे मातरम्, भारतमाता की जय, आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। काफिला मझवारामोड़, तहसील, बसस्टेशन, पकड़ीमोड़, चीनी मिल, थानिदास मोड होते हुए दोहरीघाट मुक्तिधाम पहुँचा।गावमें सीओजितेंद्रसिंह,कोतवालप्रमेंद्रकुमारसिंह,भाजपाक्षेत्रीयमहामंत्री सुनीलगुप्ता,पूर्वचेयरमैन वसीमएकबाल,महेंद्रचौहान,पूर्वएमएलसी रामजतानराजभर, प्रमुख डा रामकृष्णयादव,प्रबंधक राजेंद्रयादव, कांग्रेसजिलाध्यक्ष राजमंगलयादव, शिक्षक नेता भोला यादव, पूर्वप्रमुख डा सुजीतसिंह, शैलेंद्रयादवसाधू पूर्व जिला अध्यक्ष सपा,मुन्नागुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत घोसी, राजीवराय सांसद घोसी का प्रतिनिधिमंडल,सर्वेशयादव पूर्व ब्लॉकप्रमुख,राजेंद्रपांडे विधायक प्रतिनिधि घोसी,विजयराजभर पूर्व विधायकघोसी,विनोद सिंह फागुसिंह मंत्री प्रतिनिधि सुभासपा, राजीवराजू पूर्वजिलाध्यक्षबसपा,सदस्य जिलापंचायत सुभाषयदुवंशी, डा ब्रजेशयादव, पूर्वजिलापंचायतसदस्य अवधेशबागी,संजयसिंह,विनयकुमार, सत्येंद्रयादव आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रधासुमन अर्पित किया।
राजेशयादव वर्ष 2007 में आईटीबीपी में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे और अब तक देश सेवा में लगातार जुटे रहे। परिजनों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से उनकी हृदय गति रुक गई और उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक जवान के परिवार में पत्नी शशि यादव, पांच वर्षीय पुत्र आकर्ष और तीन वर्षीय पुत्री वामिकी के अलावा उनकी माता लालती देवी, एक बड़ा भाई अमरनाथ यादव और तीन बहने रंजना पुष्पा बड़ी है जबकि रीना सबसे छोटी बहन हैं। उनके पिता रामजीत यादव घोसी चीनी मिल में चौकीदार पद पर कार्यरत रहे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जवान की असमय मृत्यु से परिवार पूरी तरह गमगीन है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि राजेश यादव मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनकी अकाल मृत्यु से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा गांव स्तब्ध है। बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।
जवान का पार्थिव शरीर शनिवार की देर शाम तकरीबन सात बजे तक पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा और सम्मान की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
जवान राजेश यादव के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। लोग उनके योगदान और देश सेवा को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।