Mau news:हिंदू जागरण समिति की बैठक मे राष्ट्र विरोधी शक्तियों से निपटने की बनी रणानित।
Mau. Ghosi. A meeting of Hindu Jagran Samiti workers was held on Sunday in the organization's camp office in Hanuman Nagar Bhithi Mau. The meeting was chaired by National Organization Minister Advocate Ramakrishna Bhardwaj and conducted by State Minister Amit Verma. Addressing the meeting, National President of Hindu Jagran Samiti Sujeet Kumar Singh said that the present environment is surrounded by challenges. Anti-national forces are rapidly emerging in different parts of the country. If they are not controlled in time, then the unity, integrity and sovereignty of the country will be in danger. He said that rapid polarization is taking place in the entire country. On one hand, nationalist forces are getting organized, on the other hand, anti-national forces are rapidly emerging, but the people of the country are with the nationalists.
मऊ।घोसी।हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं के एक बैठक रविवार को संगठन के कैंप कार्यालय हनुमान नगर भीटी मऊ में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज एवं संचालन प्रांत मंत्री अमित वर्मा ने किया बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश चुनौतियों से घिरा हुआ है राष्ट्रीय विरोधी ताकते देश के विभिन्न हिस्सों में तेजी से उभर रहे हैं यदि समय रहते उन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो देश की एकता अखंडता एवं संप्रभुता खतरे में पड़ जाएगी उन्होंने कहा कि पूरे देश में तेजी से ध्रुवीकरण हो रहा है एक तरफ राष्ट्रवादी ताकते संगठित हो रही है तो दूसरी तरफ राष्ट्र विरोधी ताकते तेजी से उभर रही हैं लेकिन देश की जनता राष्ट्रवादियों के साथ है हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट राम कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हिंदू जागरण समिति का गठन करना पड़ा जो आज बट वृक्ष के रूप में हिंदू समाज को छाया प्रदान कर रहा है उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण समिति की सक्रियता से भ्रष्टाचारी एवं जनता के हितों के साथ मनमानी करने वाले सहमे हुए हैं संगठन के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में लोकतंत्र तभी तक है जब तक हिंदू बहुमत में है जहां हिंदू कमजोर हुआ वहां पर राष्ट्र विरोधी ताकते हैं तेजी से मुखर हुई हुई जम्मू कश्मीर समेत पूर्वोत्तर के राज्य इसके उदाहरण है प्रांत मंत्री अमित वर्मा रवि गुप्ता ने कहा कि हिंदू हितों की रक्षा के लिए हिंदू जागरण समिति आर पार की लड़ाई लड़ेगी संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह एवं जिला प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे और जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए आर पार का संघर्ष करेंगे उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है जिस पर नियंत्रण लगाना जरूरी है प्रांत मंत्री रवि गुप्ता ने कहा कि इसाई मिशनरिया देश के विभिन्न हिस्सों में तेजी से सक्रिय हैं और वह धन का लालच देकर हिंदुओं का धर्मांतरण कर रहे हैं इस अवसर पर बैठक को बृजेश सिंह पटेल रवि साहू गुड्डू सोनकर रवि सैनी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर राज श्रीवास्तव आदित्य रंजन सिंह आर्यन सिंह ओम सिंह सनोज कनौजिया दुर्गेश कश्यप राजवीर पासवान जीता चौहान किशन सिंह अंकित प्रजापति चंद्रशेखर राजू पासवान उज्जवल सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।