Mau news:उत्सव के रूप में मनाया गया हनुमत सेवा समिति श्री सुंदरकांड पाठ परिवार के मुखिया चंद्रशेखर अग्रवाल उर्फ चंदू चाचा का 77वां जन्म दिवस।
Mau:Mau. Ghosi. 77th birthday of Chandrashekhar Agarwal aka Chandu Chacha, head of Hanuman Seva Samiti Shri Sunderkand Path Parivar. The occasion was celebrated with musical Shri Sunderkand Path, bhajans and cake cutting. This event was organized by new member Anmol Rai, who joined the committee, at Tajpur Industrial Institute on Sunday morning. Chacha ji's birthday was celebrated with great pomp in the presence of about 300 people of the committee.
मऊ। घोसी।हनुमत सेवा समिति श्री सुंदरकांड पाठ परिवार के मुखिया चंद्रशेखर अग्रवाल उर्फ चंदू चाचा का 77वां जन्मदिवस। इस अवसर पर संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ, भजन, व केक काटकर मनाया गया। यह आयोजन समिति में जुड़े नए सदस्य अनमोल राय के द्वारा रविवार की सुबह तजोपुर इंडस्ट्रियल संस्थान में आयोजित किया गया था। समिति के लगभग 300 लोगों की उपस्थिति में धूमधाम से चाचा जी का जन्मदिन मनाया गया:जन्मदिन के अवसर पर चाचा जी को हनुमानगढ़ी समिति के प्रमुख डॉ रामगोपाल गुप्ता व सदस्यों ने उन्हें तलवार व अंग वस्त्रं देकर सम्मानित किया, समिति के पुराने सेवादार रामप्यारी गुप्ता व चाचा जी के चिकित्सक पुत्र डॉ रघुनंदन अग्रवाल व उनके सहयोगियों ने गणेश प्रतिमा देकर चाचा को सम्मानित किया ।समिति के प्रमुख स्तंभ मान्यता प्राप्त पत्रकार वेद नारायण मिश्र ने चाचा जी को रुद्राक्ष की माला व हनुमान चालीसा पुस्तक के साथ अंग बस्त्रम देकर सम्मानित किया।
अग्रवालजी ने मीडिया को बयान देते हुए भाउक शब्दों में कहां की 77 वर्ष की जिंदगी में पहली बार मेरा जन्मदिन इतने बड़े परिवार के साथ उत्सव के रूप में मनाया गया मेरे लिए या अपार आनंद का क्षण है । सबको प्रेम से अपना बना लीजिए जो काम प्रेम से होगा वह लड़ कर कभी नहीं होगा। उन्होंने अपनी जीवन यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि लगभग 47/48 वर्ष पहले वह स्पॉन्डिलाइटिस बीमारी से ग्रसित हुए लेकिन उसे घबराएं नहीं बीमारी से लड़ने के बजाय उस बीमारी को दोस्त बना लिए और विश्वास किया कि दोस्त कभी धोखा नहीं देगा आज आस्था और हनुमान जी महाराज की कृपा है कि 77 वर्ष की उम्र में इतने बड़े परिवार के बीच खड़े होकर अपना जन्मोत्सव मना रहे हैं।
जन्मोत्सव में प्रमुख रूप से वेदप्रकाशमिश्रा,रवि बरनवाल,अरुणवर्मा,सुशीलजायसवाल, डॉ रघुनंदनअग्रवाल, अजयगुप्ता ,इत्यादि लोग मौजूद रहे।