Mau News:कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व मे नगर के दो कालेजो के आसपास मनचलो के विरुद्ध चला अभियान
Mau. On the instructions of the Superintendent of Police Mau Ilamaranji, the Ghosi Kotwali police on Monday launched a special campaign and took the miscreants roaming around two colleges located at Nadwasrai turn of the city to task. They challaned some of them and warned the rest of them and let them go.
घोसी।मऊ। पुलिसअधीक्षक मऊ इलामारनजी के निर्देशन पर घोसी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान चलाकर नगर के नादवासराय मोड़ स्थित दो कालेजो के आसपास घूमने वाले मनचलों की जमकर क्लास लेने के साथ उनमे से कुछ का चलान करने के साथ बाकी के अभिभावकों चेतावनी देकर छोड़ दिया।
प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में महिलाउपनिरीक्षक यशोदा के साथ पुलिस टीम ने नगर के सर्वोदय इंटर कालेज एवं सर्वोदय पीजी कालेज के आसपास चेकिंग के दौरान एक दर्जन मनचलों को बाहर बेवजह खड़े रहने पर फटकार लगाने के साथ तीन का शांतिभंग मे चलाना करने के साथ बाकी के अभिभावकों को बुला कर चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं आधा दर्जन बाइकों का चालान कर उन्हें सीज कर दिया गया। कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि बेटियों व छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी मनचले को यह गलती करने का अवसर नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अक्सर देखा जाता है कि कुछ युवक विद्यालयों और कोचिंग सेंटर्स के बाहर अनावश्यक रूप से खड़े होकर छात्राओं को छेड़खानी या फब्तियां कसने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई दोबारा इस तरह की हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ न केवल चालान की कार्रवाई होगी बल्कि सीआरपीसी की धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई का नगर के आम नागरिकों और अभिभावकों ने स्वागत योग्य बताया। कई अभिभावकों ने कहा कि इस तरह की मुहिम लगातार जारी रहनी चाहिए जिससे बेटियां सुरक्षित माहौल में शिक्षा प्राप्त कर सकें। कहा महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की छेड़खानी या अशोभनीय हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनचलों के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा।