MauNews:घोसी तहसीलदार ने आबकारी के दो लाख रुपये के बकायेदार को भेजा जेल।

Mau. On the instructions of Ghosi Tehsildar Dr. Dharmendra Pandey, in the process of revenue collection, a person resident of Bhikharipur in the tehsil area was arrested by Ameen and brought to the tehsil for not depositing the years old revenue dues of Rs 255000 in relation to the RC sent by the Excise Department despite repeated notices to deposit the Excise Department. He was sent to jail by the Tehsildar.

घोसी। मऊ। घोसी तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय के निर्देश पर राजस्व वसूली के क्रम में तहसील क्षेत्र के भीखारीपुर निवासी एक व्यक्ति को आबकारी विभाग द्वारा भेजी गई आर सी के सम्बन्ध में आबकारी विभाग का वर्षो पुराने राजस्व बकाया रू 255000 को बार बार जमा करने की नोटिस के बाद भी न जमा करने पर अमीनो द्वारा गिरफ्तार कर तहसील लाने पर तहसीलदार द्वारा उसको जेल भेज दिया गया।
तहसील क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी रामबदन पुत्र जिउतबंधन के उपर आबकारी विभाग का राजस्व बकाया था। जिसकी आरसी जिलाधिकारी कार्यालय से वसूली हेतु घोसी तहसील को प्राप्त हुई थी। जिसको तहसीलदार डा धर्मेंद्रपांडेय द्वारा वसूली हेतु सम्बन्धित अमीन उमेश चंद्र पांडेय को निर्देशित किया गया था। बार बार नोटिस देने के बाद भी न देने पर तहसीलदार द्वारा रामबदन के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसके तहत संग्रहअमीन उमेशचंद्रपांडेय, विवेकानंददुबे को बकायादार रामबदन को गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया गया। फलस्वरूप संग्रहअमीनो ने उसको गिरफ्तार कर तहसील लाये। जहा से तहसीलदार के निर्देश पर एसडीएम कार्यालय से द्वारा आदेश पर उसको जिला कारागार भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button