Mau News:घोसी संघर्ष समिति का प्रयास सफल, सहजनवा दोहरीघाट नई रेल लाइन का काम शुरू।

घोसी। मऊ।घोसीसंघर्ष समिति घोसी की बैठक वृहस्पतिवार की देर शाम को अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता मे सीता कुंड के पास संपन्न हुई। जिसमें दोहरीघाट सहजनवा रेल मार्ग पर सहजनवा क्षेत्र में कार्य प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने कहा कि यह घोसी संघर्ष समिति घोसी के धरना प्रदर्शन, आन्दोलन का परिणाम है कि इंदा रा से दोहरीघाट तक का आमान परिवर्तन का कार्य शुरू होकर पूरा हुआ और ट्रेन भी चली, वहीं पर सहजनवा से दोहरीघाट तक नई रेल लाइन बनाने के लिए भी लड़ाई जीत ली गई और माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा नई रेल लाइन के लिए 1320 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ और वर्तमान समय में सहजनवा से दोहरीघाट तक का कार्य शुरू हो गया। कहा कि सहजनवा से बांसगांव तक भूमि अधिग्रहण कर ली गई है और मिट्टी भराई का कार्य शुरू हो चुका है, हा टा के पास भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है जो जल्द ही पूरी हो जाएगी। निर्भयनारायण पांडेय ने बताया कि सहजनवा से दोहरीघाट तक की दूरी लगभग 81.17 की, मि है जिसका कार्य तीन चरणों में पूरा होगा जिसमें 11 बड़े पुल और 17 छोटे पुल बनने हैं, रेल प्रशासन से बात करने से पता चला कि वाई कनेक्शन के जरिए इस रेल लाइन को मगहर तक बिछाई जाएगी जिससे संत कबीर नगर तक के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। वाई कनेक्शन से जुड़ने पर इंजन को घुमाना नहीं पड़ेगा, मगहर से वाई कनेक्शन रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और भूमि भी अधिग्रहण हो चुका है, वाई कनेक्शन रेल मार्ग जुड़ जाने से मगहर जक शन स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि पहले चरण में सहजनवा से बांसगांव तक 32.95 की. मि. लंबी लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है मिट्टी भराई के साथ साथ रेल लाइन भी बिछाने का कार्य शुरू हो गया है जो जल्द ही पूरी हो जाएगी, सहजनवा से दोहरीघाट के बीच कुल बारह स्टेशन बनाए जाएंगे, सहजनवा, मगहर, बांसगांव दोहरीघाट के अलावा पिपरौली, ख जनी, उनवल, बेदौली, उरवा बाजार, बनवापर, गोलाबाजार, भरौली, बड़हलगंज और दोहराघाट शामिल है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि यह सब घोसी संघर्ष समिति घोसी के अथक प्रयास एवं आन्दोलन की दे न है जो आमान परिवर्तन के साथ साथ सहजनवा तक नई रेल लाइन शुरू हो गया है।
इस अवसर पर शेख हिसामुद्दीन, सुदर्शन कुमार, अब्दुल मन्नान खान, खुर्शीद खान, राजेश जायसवाल, अरविंद मौर्य, भोला विश्वकर्मा, जियाउद्दीन खान, राजेश सिंह, रणधीर सिंह, रमेश सिंह, नौशाद खान, अरविंद मौर्य, कैप्टन राम विजय पांडेय, हरेंद्र चौरसिया, नेहाल अख्तर, गोपाल साहनी, सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button