Mau news:साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को रामपुर पुलिस ने 12 घंटे मे कराया पैसा वापस।
Mau. Rampur police station has provided relief to the victim by taking prompt action in a case of cyber fraud in the area. Arshad Nizam, a resident of Rasulpur Adampur, had lodged a complaint on the cyber portal of the police station on 30 August 2025. He had mistakenly sent Rs 7000 to another account. On the orders of the Superintendent of Police, the cyber team took action under the supervision of the Additional Superintendent of Police, under the direction of the Area Officer Madhuban and Police Station Head Kanchan Maurya. The team returned the entire amount to Arshad's account within 12 hours of receiving the complaint. The cyber team of Sub Inspector Anuradha, Computer Operator Pratik and Constable Praveen were involved in this action.
घोसी।मधुबन मऊ।रामपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के साइबर ठगी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को राहत दिलाई है। रसूलपुर आदमपुर के निवासी अरशद निजाम ने 30 अगस्त 2025 को थाने के साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने गलती से 7000 रुपए दूसरे खाते में भेज दिए थे।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मधुबन और थानाध्यक्ष कंचन मौर्या के निर्देशन में साइबर टीम ने कार्रवाई की। टीम ने शिकायत मिलने के 12 घंटे के अंदर पूरी राशि को अरशद के खाते में वापस करा दिया।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अनुराधा, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रतीक और कांस्टेबल प्रवीण की साइबर टीम शामिल रही।