Azamgarh news:डीएम-एसपी पहुंचे कजरी महोत्सव समापन समारोह में,परंपरागत कला को जीवंत रखने का आह्वान
जिलाधिकारी द्वारा कजरी महोत्सव के समापन कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग
आजमगढ़ 31 अगस्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा कल सायं ग्राम हरिहरपुर में कजरी महोत्सव (दिनांक 26 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक) के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।कजरी महोत्सव के समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने कजरी महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले एवं कजरी महोत्सव में अपना योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें पश्चिमी सभ्यता की तरफ ज्यादा झुकाव हो रहा है। हमारी जो पुरानी सभ्यता है, लोकगीत है, शास्त्रीय गायन है, उससे हम दूर हो रहे हैं। उन्होने कहा कि पुराने समय में ग्रामों में सारंगी बजाने वाले आते थे, उसी प्रकार आज इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सांरगी का वादन किया गया, वह हमारी पुरानी सभ्यता की याद दिलाता है, क्योंकि बचपन में हम लोग इसको सुना करते थे। इसी प्रकार कजरी महोत्सव में समस्त कलाकारों ने अपने-अपने विधाओं का प्रदर्शन किया, यही हमारी सभ्यता को जीवन्त बनाये हुए हैं। उन्होने कहा कि मेरा विश्वास है कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से इसे और आगे बढ़ाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय जल्द ही प्रारम्भ होने वाला है, और महाविद्यालय चालू हो जाने के बाद कजरी गायन एवं अन्य पुरानी कलाओं को गति मिलेगी। उन्होने कहा कि ऐसी कलाओं को सभी के बीच जीवन्त बनाये रखने हेतु इस वर्ष भी आजमगढ़ महोत्सव के आयोजन हेतु शासन को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। उन्होने कहा कि हरिहरपुर घराने के जितने भी सदस्य हैं, वे और उच्च स्तर पर भी जाकर भारत की सभ्यता एवं कलाओं को लोगों के बीच में फैलायें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पुरे जिला प्रशासन की तरफ से हरिहरपुर घराने के समस्त कलाकारों को कजरी शैली को जिन्दा रखने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में जिला प्रशासन को सहयोग मिलता रहेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गम्भीर सिंह, हरिहरपुर से अजय मिश्रा, आदर्श मिश्र, मोहन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी एवं हरिहरपुर एवं अन्य कलाकार उपस्थित रहे।