Mau News:पंचायतनिर्वाचननियमावली के चल रहे कार्यक्रम में आपसभी अपनी जिम्मेदारियों का ठीक ढंग से निर्वहन करे- एसडीएम अशोकसिंह।

Mau. Regarding the massive program of the three-tier Panchayat Electoral Rules, SDM Ashok Kumar Singh held a meeting with the officers and supervisors engaged to complete this program on time. He instructed to complete it on time by working as per the instructions of the State Election Commission.

घोसी। मऊ। त्रिस्तरिय पंचायत निर्वाचक नियमावली के बृहद कार्यक्रम को लेकर एसडीएम अशोककुमारसिंह ने इस कार्यक्रम को समय से पूर्णकरने के लिए लगे अधिकारियों,सुपरवाईजरो की बैठक लिया। निर्देश दिया की राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार कार्य करते हुए समय से पूर्ण करे।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार आप सभी बीएलओ को बराबर निर्देशित करते रहे की दिये गये तिथियों के अनुसार अपने कार्य को पुरा करते रहे। कहा कि बीएलओ के साथ सभी ईबीएलओ एप का अधिक प्रयाग करे। जो डुप्लीकेट मतदाताओ की सूची प्राप्त हुई है उसपर सभी सुपरवाइजर, बीएलओ गाव में जाकर सर्वे के बाद उसपर कार्यवाही करे। निर्धारित समय 15 जनवरी 26 तक कार्य हर हाल में पूर्ण होजाय। 1 जनवरी2025 तक जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है उनसे फार्म भरवा कर या आनलाइन कराकर सत्यापन के बाद बीएलओ को कार्यालय में जमा करने का आप सभी निर्देश देते रहे। इस अवसर पर बीडीओ घोसी शैलेंद्र प्रकाश, बड़राव अरुणकुमारवर्मा, दोहरीघाट विकासशुक्ला, खण्डशिक्षाअधिकारी घोसी धर्मेंद्रकुमार,आरआरके सुधाकर, स्टोनो विपिनकुमार, वीआरसी मुलायमयादव, सुपरवाईजर श्रीरामचौहान, अमीरुद्दीनअंसारी,रामएकबालसिंह,
रामानंदयादव, पुष्करराय, मिलनचौरसिया आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button