Mau News:एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने जन सुनवाई मे लोगों की समस्याओं को सुनकर, दिया निर्देश।
Mau. As per the instructions of the state government, SDM Ghosi Ashok Kumar Singh on Tuesday listened to the problems of people from different areas of the region in his office and directed the concerned officers and employees for resolving them. Most of the cases were related to land disputes, roads etc.
घोसी। मऊ। एसडीएम घोसी अशोककुमारसिंह ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को अपने कार्यालय में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं को सुनकर, समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। अधिकांश मामले भुमीविवाद, रास्ते आदि से सम्बन्धित रहे।
जन सुनवाई के दौरान मिसरौली के नवरतन चौहान ने चक मार्ग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। गोंठा की धर्मावती देवी ने भूमि विवाद, निर्माण में अवरोध को लेकर शिकायत किया। डाढ़ी फतहपुरतालनरजा के लक्षण निषाद ने गाव में रास्ते को लेकर प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान की बात कही। सभी लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद आर आर के सुधाकर एवं स्टोनो विपिन कुमार को निर्देशानुसार सम्बन्धित को जल्द से जल्द समाधान हेतु प्रेषित करने का निर्देश दिया। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि सरकार एवं डीएम के निर्देश जनसुनाई कार्यक्रम मे लोगों की समस्याओं को सुन कर समाधान की कोशिश की जा रही है कि लोगों को बेवजह परेशानी न उठानी पड़े।