900 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने छोड़ा लेबनान

More than 900 Australian citizens left Lebanon

कैनबरा: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के 900 से अधिक नागरिकों ने लेबनान छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इनके लिए उड़ानों का प्रबंध किया था।

 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने सोमवार को कहा कि 904 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, स्थायी निवासी और उनके परिवार के सदस्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए विमान से लेबनान छोड़ चुके हैं।

 

सरकार ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए बेरूत से साइप्रस के लिए दो चार्टर उड़ानें संचालित की, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस क्वांटास और कतर एयरवेज साइप्रस से सिडनी के बीच कनेक्टिंग उड़ानें चला रहे थे।

 

क्वांटास की पहली उड़ान रविवार रात को रवाना हुई जिसमें 349 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक सवार थे।

 

3,750 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने लेबनान छोड़ने के लिए विदेशी मामलों के विभाग में पंजीकरण कराया है।

 

सरकार ने महीनों पहले लेबनान में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई लोगों से देश छोड़ने का आग्रह किया था, चेतावनी दी थी कि बेरूत हवाई अड्डा बंद हो सकता है।

 

एक अनुमान के मुताबिक बुधवार तक, लेबनान में 15,000 ऑस्ट्रेलियाई लोग थे।

 

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए दो और उड़ानें शाम 6:30 बजे और रात 11:45 बजे बेरूत से रवाना होने वाली हैं। सोमवार को स्थानीय समयानुसार मांग, परिचालन क्षमता और सुरक्षा स्थिति के आधार पर इसे शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button