आजमगढ़:जब आकस्मिक निरीक्षण करने डी आई जी पहुंचे जहानागंज थाना, तब लापरवाह पुलिस कर्मियों के होस का उड़ा ठिकाना

When DIG reached Jahanganj police station for surprise inspection, careless police personnel lost their senses

रिपोर्ट :रोशन लाला

आजमगढ़:पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना जहानागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जैसे ही इस बात की भनक लापरवाह और मनमानी करने वाले पुलिस कर्मियों को लगी वह तुरंत सतर्क होकर जहाँ थे वहीं से हाफते हुए थाना परिसर मे भागकर आये क्योंकि उनको पता था कि डी आई जी उन्को पता था कि अगर हम आप्सेंट मिल गए तो बख्से नही जाएंगे।

अपने कर्तब्यों के प्रति निष्ठावान पुलिस महकमें मे अपनी अलग छाप छोड़ने वाले डी आई जी द्वारा जहानागंज थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस आदि का निरीक्षण किया गया । कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिये गये।साथ ही साथ थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों/शिकायतो का शत-प्रतिशत निस्तारण एवं विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने एवं वाहनों की नीलामी, मालों का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।डी आई जी द्वारा जब तक थाना का भ्रमण किया गया तबतक वहां का पुलिस मोहकमा हाफ़ता रहा।उनके जाने के बाद पुलिस वालों ने राहत की सांस लिया।

Related Articles

Back to top button