Mau News:डगौली गांव में बनेगा विरहा सम्राट स्व. बेचनराजभर स्मृति प्रवेश द्वार, पूर्वविधायक विजय राजभर की पहल पर एमएलसी दिया बजट।
Mau. On the initiative of former Ghosi MLA Vijay Rajbhar, a grand memorial entrance gate will be constructed in the native village of late Bechan Rajbhar, the emperor of separation, Dagouli. This information has been given by former MLA Vijay Rajbhar himself. He informed that the necessary funds for the construction of this entrance gate have been sanctioned from the quota of Legislative Council member Ram Surat Rajbhar.
घोसी।मऊ। घोसी के पूर्व विधायक विजय राजभर की पहल पर विरहा सम्राट स्व. बेचन राजभर के पैतृक गांव डगौली में एक भव्य स्मृति प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। यह जानकारी खुद पूर्व विधायक विजय राजभर ने दी है। बताया कि इस प्रवेश द्वार के निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर के कोटे से स्वीकृत की गई है। प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा।
पूर्व विधायक विजय राजभर ने कहा कि स्व. बेचन राजभर विरहा गायन की दुनिया में एक बड़ा नाम थे, जिन्होंने अपनी कला से पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में पहचान बनाई। उनके सम्मान में यह प्रवेश द्वार एक स्मृति चिह्न के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ियां उन्हें याद रख सकें।
क्षेत्र के लोगों में इस निर्णय को लेकर हर्ष का माहौल है और वे इसके लिए पूर्व विधायक विजय राजभर व एमएलसी रामसूरत राजभर का आभार जता रहे हैं।