MauNews:जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ी हज़ारो की भीड़। जुलुस पूरे नगर का भ्रमण कर हुआ वापस।

Mau. A procession was taken out from Madrasa Anwarul Quran located in Baragaon East of Ghosi city.

घोसी।मऊ। घोसी नगर के बड़ागाँव पूरब स्थित मदरसाअनवारुल कुरआन से निकाला गया जुलूस मोहम्मदी। जिसमें शामिल रहे हजारों अकिदतमंद।जुलूस जैसेजैसे आगे बढ़ता गया उसमें नगर के साथ आस पास के क्षेत्रों के मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस के शक्कल मे नात पढ़ते एवं नबी की शान में तेरी नस्ले पाक में है बच्चा बच्चा नूर का
तू है ऐने नूर तेरा सब घराना नूर का आदि नारे लगाते हुए सम्मलित होते गए।रास्ते में समाजसेवियों द्वारा उनको पानी एवं खाने का सामान देकर पुण्य के भागी बने।जुलूस को शांतिपूर्णसंपन्न कराने मे एसडीएम अशोककुमारसिंह,सीओ जितेंद्रसिंह एवं कोतवालप्रमेंद्रकुमारसिंह अपने मातहतों के साथ भ्रमण करते दिखे।
नगर के सभी मस्जिदों व मदरसों को सजाकर एवं पैगम्बर मोहम्मद सल्लाहो अलैहिवसल्लम की शान में जुलूसे मोहम्मदी निकाल कर ख़ुशगवार माहौल में बरावफ़ात का पर्व मनाया गया। क्षेत्र के बड़े मदरसे मदरसा अनवारुल कुरान बडागाव से जुलूस शामिल मदरसा शम्सुलओलूम , मदरसा अमज़दिया , मदरसा ख़ैरिया फैजे आम आदि का संयुक्त रूप से निकला जुलूसे मोहम्मदी शुक्रवार की सुबह 7 बजे निकल कर बड़ागाँव अनवारुल कुरआन, बड़ागाँव बाज़ार, बाँधपर, साई की तकिया, से रेलवेसी सी रोड होते हुए मधुबन मोड़, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय, डाकबंगलामोड़, मझवारा मोड़ होते हुए मदरसा अनवारुल कुरान पर आकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर डा.मौलाना आसिम ने बताया कि अल्लाह ने दुनिया मे मोहम्मद मुस्तफा को सारे जहाँ के लिए रहमत बनाकर भेजा। कहा कि जुलूसे मोहम्मदी का मतलब दुनिया के लोगो को अमन व शांति का पैगाम देना है। हज़ारो की तादात में निकले लोगो के इस जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में एसडीएम अशोककुमारसिंह, क्षेत्राधिकारी जितेन्द्रकुमार, कोतवाल प्रमेन्द्रसिहं, कस्बाइंचार्ज आकाश श्रीवास्तव,अविनाशयादव,अवनीशयादव आदि, आरक्षी जुलूस के साथ सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह मुस्तैद रहे। जुलूस में सम्मलित होकर विधायक सुधाकरसिंह,पूर्वप्रमुख डा सुजीतसिंह,चेयरमेन मुन्नागुप्ता,ईओ अनिलकुमार आदि जुलूस के साथ रह कर सौहार्द का उदाहरण पेश किया।
जुलूस की केदायत अलहाज़ डा. मौलाना मो.आसिम ने किया। जुलूस में मुख्य रूप से , मौलाना जमाल मुस्तफा कादरी, मौलाना मो.हस्सान कादरी, मौलाना कमाल, हाफिज शमीम कादरी, मो.मुस्लेहुद्दीन , हाफिज नजीबुद्दीन, हाफिज न्याज अहमद, मो.अशरफ, मौलना मुनीम, नन्हे खान, सेठ फ़ैज़ुद्दीन कैसर,मो आबिद, हाजी हारून, मोरेहनी, अब्दुलकुद्दुस, सेठजावेदअख्तर, सादिक़ खान, मासूम, साहब खान, मास्टर रसीदुल कमाल, फ़िरोज़ तलवार, सभासद नेहाल अख्तर , शाहनवाज़ खान,जुल्फेकार अहमद, सरफ़राज़ अहमद, मुहम्मद माजिद, खुर्शीद खान, कमाल अख्तर, फ़ैज़ अहमद, अरमान अख्तर, नूरुद्दीन अहमद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button