MauNews:एसपी के निर्देशानुसार सीओ एवं कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में माँकड्रिलमार्च निकाल कर, लोगों को सुरक्षा का दिया भरोसा।
Mau. Ghosi Kotwali police took out a full dress mock drill march late on Thursday evening under the leadership of CO Jitendra Singh and Kotwal Pramod Kumar Singh and toured the city, assuring people of security and warning those who try to disturb the harmony.
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने वृहस्पतिवार की देर शाम को सीओ जितेंद्रसिंह एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के नेतृत्व में फूलड्रेस माँकड्रिलमार्च निकाल कर नगर का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए सौहार्द बिगाड़ने वालों को चेतावनी दी।
एसपी इलामारनजी के निर्देश पर क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण त्योहारो को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सीओ जितेंद्रसिंह एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के नेतृत्व में कोतवाली के सभी उपनिरीक्षकों, आरक्षियों का फूल ड्रेस माँकड्रिल मार्च कोतवाली से निकल कर बसस्टेशन, मधुबनमोड़, बडागाव, करिमुद्दीनपुर तहसील, डाकबंगला मोड़ होते हुए मझवारामोड़ आदि स्थानों का भ्रमण कर वापस कोतवाली आया।
इस दौरान सीओ जितेंद्रसिंह ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहारो को मनाने की अपील किया।
कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने लोगों से अपील किया कि पुलिस का सहयोग करने के साथ अफवाहों पर ध्यान न दे। कोई भी नई परंपरा कायम नहीं होगी।सौहार्द को बिगाड़ने वालों से कड़ाई से निपटा जायेगा। इस दौरान एस आई अशोकसिंह, दिनेशयादव, आकाशश्रीवास्तव, अवनीशयादव, श्रीप्रकाशसिंह, मोहनलालशास्त्री, एच सी इंद्रेश यादव, आरक्षी अविनाश यादव, मनोज,आदि रहे।