MauNews:लाखों रुपये लेने के बाद भी जमीन न देने पर पिता पुत्र सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

Mau. On the complaint of a person resident of Hardhua, Ghosi Kotwali police has started proceedings by registering a case under various sections against three persons including father and son for not giving the land even after taking Rs. 5.12 lakh in the name of getting the land and also for giving fake admission letter for the job etc.

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के हड़हुआ निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर जमीन दिलाने के नाम पर 5.12 लाखरुपये लेने के बाद भी जमीन न देने साथ ही नौकरी के लिए फर्जी प्रवेश पत्र देने आदि को लेकर पिता पुत्र सहित तीन के विरुद्ध विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार हड़हुआ निवासी जितेंद्र सिंह इनको जमीन खरीदनी थी। इस बीच इनका संपर्क सूरज प्रजापति पुत्र रामशब्द प्रजापति निवासी भावनपुर, घोसी से हुआ। जिसने इनको जमीन दिलाने के लिए अपने सडासो, दोहरीघाट निवासी मित्र निलेश कुमार के साथ साजिस कर जमीन के दिलाने के लिए रु 25100 सूरजप्रजापति निवासी भावनपुर ने मुझसे अपने पिता रामशब्द प्रजापति के पीएनबी के खाते में जमा कराया। इसके बाद अपने मित्र निलेश कुमार निवासी सडासो, दोहरीघाट के खाते में गूगल पे के मध्यम से रू 49000 जमा कराया। यही नहीं सूरज प्रजापति ने नगद रूप से रू 212000 भी मुझसे लिए। जमीन मिलने मे देरी पर जब सूरज आदि से जमीन जल्द देने या अपना रू 5.12 लाख देने का दबाव बनाने पर इन लोगों ने एसएससीजीडी मे भर्ती कराने का झांसा दिया। और परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिये। जब प्रार्थी प्रवेश पत्र पर दिये गये पते पर 10 दिसंबर2023 को डीएल,एलडीए कलोनो कानपूर रोड, लखनऊ पहुँचा तो वहा कोई परीक्षा केंद्र नहीं मिला। प्रवेश पत्र भी फर्जी दिये थे। इस तरह से सभी ने न तो रुपए ही वापस दिये, न ही नौकरी दिलवाये। जब रुपये वापस का दबाव बनाने लगा तो विपक्षिगण जान मारने की धमकी देने लगे। ये लोग कोई भी अप्रिय घटना कर सकते है। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमादर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button