Mau News:विश्वकर्मापूजनदिवस को शासकीय अवकाश की मांग को लेकर चेयरमैंन को सौपा ज्ञापन।

Ghosi. Mau. Under the leadership of the National President of Pawanijankalyaan Mahasabha, Shyam Manohar Vishwakarma, the people of the society handed over a memorandum addressed to the Chief Minister to Chairman Munna Gupta demanding to declare Vishwakarma Puja as a government holiday and also demanded to provide land for Vishwakarma temple in Ghosi.

घोसी। मऊ। पवनीजनकल्याण महासभा के राष्ट्रीयअध्यक्ष श्याम मनोहरविश्वकर्मा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने विश्वकर्मा पूजन को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन चेयरमैंन मुन्नागुप्ता को सौप ने के साथ घोसी मे विश्वकर्मा मन्दिर के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग किया।
विश्वकर्मा समाज द्वारा चेयरमैंन मुन्ना गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मे मांग किया गया कि 17 सितंबर को विश्वकर्मापूजन को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की गयी। साथ ही मांग किया कि घोसी नगर में विश्वकर्मा समाज की संख्या को देखते हुए इनके साथ सभी के आराध्य भगवान विश्वकर्मा के मन्दिर की स्थापना के लिए भूमि की मांग किया। इस अवसर पर पवनी जनकल्याणमहासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याममनोहर उर्फ हिटलर, रमेशविश्वकर्मा,राजेशविश्वकर्मा, दिनेशविश्वकर्मा, अभिषेकविश्वकर्मा, सुरेंद्रशर्मा, आशुतोषविश्वकर्मा, ब्रीजेशशर्मा, विजयशर्मा आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button