MeuNews:ट्रेन में छूटे यात्री के सामान को मुख्य टिकट निरीक्षक ने उसको यात्री को सौपा
Mau. Ghosi. When a passenger travelling from Lok Manyatilak Terminal lost his bag due to crowd in Bhadohi and he informed the railway, the bag was returned to the concerned passenger at Mau Junction by Chief Ticket Inspector RP Yadav. Everyone was seen praising this action of the railway.
मऊ।घोसी। लोक मान्यतिलक टर्मिनल से यात्रा कर रहे एक यात्री का बैग भदोही मे भीड़ के चलते छुट जाने पर एवं उसके द्वारा रेलवे को सूचित करने पर बैग को मऊ जंकशन पर सम्बन्धित यात्री को मुख्य टिकट निरीक्षक आर पी यादव द्वारा दिया गया। रेलवे की इस कार्यवाही से हर कोई तारीफ करता दिखा।
जहाँ रेलवे अपने यात्रियों को यात्रा के दौरान बच्चो के लिए दूध, बिमार के लिए दवा आदि उपलब्ध कराने मे लगी है।वही वरिष्ठमंडलवाणिज्यप्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में यात्री सेवाओँ के लिये सचेत व समर्पित वाणिज्यिक टीम ने दिनांक 6/9/25 को गाड़ी संख्या 12165 के S /7 कोच में बर्थ नम्बर 23 ,24 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल से भदोही की यात्रा कर रहे यात्री संजयउपाध्याय का एक बैग उतरते समय परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण कोच में ही छूट गया। जिसकी सूचना मऊ स्टेशन पर मिलने पर मुख्य टिकट निरीक्षक मंगलसिंह द्वारा उस कोच के सह यात्री के सहयोग से बैग प्राप्त कर कार्यालय में सुरक्षित रखा गया । साथ ही उस यात्री को सूचित किया गया। जिस पर संजय उपाध्याय के मऊ रेलवे स्टेशन पर आने पर
मुख्यटिकटनिरीक्षक आर पी यादव द्वारा यात्री का सत्यापन कर उनका बैग उन्हें सुपुर्द किया गया।,यात्री अपना सुरक्षित बैग व सब सामान पा कर रेल प्रशासन को बहुत धन्यवाद व्यक्त किया। साथी उपस्थिति अन्य ने रेलवे की इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की। रेलवे द्वारा प्राप्त त्वरित मदद से यात्री में प्रसन्नता बनी और रेलवे पर भरोसा बढ़ा |