आजमगढ़ में भाजपा नेता की वाहनों पर पथराव,सपा समर्थकों पर लगा आरोप
आजमगढ़ में शनिवार की रात सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के साथ काफिले में आ रहे लोगों पर भाजपा नेता के वाहनों पर पथराव करने का आरोप लगा है, इस मामले में दी गई तहरीर की पुलिस जांच कर रही है हालांकि इससे पहले शनिवार को ही धर्मेंद्र यादव के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का गुट आपस में भिड़ गया था। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने बी बचाव कर दोनों गुटों को अलग किया था, मेहनगर थाना क्षेत्र के कटहन गांव निवासी बलराज सिंह किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य हैं पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह के यहां शनिवार की रात कार्यक्रम में शामिल होने गांव गए थे, रात करीब 8:45 बजे कर से घर लौट रहे थे, टिल्लूगंज के पास सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के सामने से काफिले आते देख उन्होंने अपनी गाड़ी किनारे खड़ी कर दी, आरोप है कि सपा नेता के काफिले में शामिल लोगों ने उनके दो वाहनों पर पथराव कर दिया, बताया कि उनके साथ b as बदसुलिकी भी की गई, रात में ही उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी, सिधारी व जहानागंज इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, सिधारी इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा नेता बलराज की तहरीर मिली है घटना की जांच की जा रही है।