वानर सेना बनी देवदूत:पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आदर्श प्रजापति के परिवार को सौंपा 1 लाख का चेक,“वानर सेना समाज का सच्चा संरक्षक”: पूर्व सांसद धनंजय सिंह
कठिनाई में सहारा बनी वानर सेना, वाराणसी में कराया आदर्श का इलाज
गरीब और असहाय परिवारों की संजीवनी बनी वानर सेना
ब्यूरो प्रमुख जौनपुर : बरसाती लाल कश्यप
आजमगढ़। समाज सेवा की अनोखी मिसाल पेश करते हुए वानर सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि असहाय और पीड़ित परिवारों के लिए यह संगठन किसी देवदूत से कम नहीं है। उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में शनिवार को विकास खंड लालगंज के वेरमा विशंभरपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में वानर सेना के संरक्षक एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उसरौली निवासी घायल बालक आदर्श प्रजापति के परिवार को एक लाख रुपये का चेक प्रदान कर परिवार की मदद की।गौरतलब है कि 27 मार्च 2025 को 10 वर्षीय आदर्श प्रजापति पुत्र स्व. शिवनचन प्रजापति सरसों तेल के कोल्हू की शाफ्टिंग के पट्टे में फंस जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में उसका दाहिना हाथ बुरी तरह से उखड़ गया। पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहा परिवार इलाज कराने में सक्षम नहीं था। इस कठिन समय में वानर सेना ने देवदूत बनकर उसका संपूर्ण इलाज वाराणसी में कराया और हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया।आदर्श तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा है। बड़े भाई पवन (15) और बहन आंचल (13) की देखरेख की जिम्मेदारी भी इसी परिवार पर है। एक वर्ष पूर्व ही पिता की बीमारी से मौत हो गई थी, जिससे परिवार पूरी तरह संकट में था। ऐसे में वानर सेना ने न केवल इलाज बल्कि आर्थिक सहयोग देकर इस परिवार की जिंदगी में उम्मीद की नई किरण जगाई।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा
“वानर सेना केवल संगठन नहीं, बल्कि समाज का सच्चा संरक्षक है। जब भी कोई असहाय संकट में फंसता है, तो यह संस्था पूरी ताकत से उसकी मदद के लिए खड़ी होती है। समाज सेवा के इस पवित्र कार्य में मैं सदैव इस सेना के साथ खड़ा हूं और आदर्श जैसे प्रत्येक पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने के लिए वचनबद्ध हूं।”
इसके अतिरिक्त लालगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू ने भी पीड़ित परिवार को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी
वानर सेना के प्रदेश अध्यक्ष शरद सिंह ने कहा कि इस संस्था की स्थापना कोविड काल के दौरान जन्मदाता संरक्षक अजीत प्रताप सिंह (पीसीएस रैंक अधिकारी) ने की थी। तब से लेकर आज तक सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक, चिकित्सीय और सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी वानर सेना पूरी निष्ठा से गरीब, असहाय और पीड़ित परिवारों की सेवा करती रहेगी।इस अवसर पर वानर सेना के संरक्षक अजीत प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मार्टिनगंज मोनू सिंह, जिला अध्यक्ष राणा बलबीर सिंह, प्रदेश महामंत्री अमित राय, प्रचार मंत्री मनोज सिंह, ऋषभ सिंह, सुनील सिंह, मनोज सिंह, राजेश यादव, अजीत प्रजापति, ग्राम प्रधान धर्मराज सिंह, सोनू तिवारी, डब्बू, मनोज प्रजापति समेत बड़ी संख्या में वानर सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वानर सेना: समाज सेवा की सशक्त धुरी
कोविड काल से शुरू हुई यह सामाजिक संस्था आज गरीबों की सेवा, दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद, बीमारों के इलाज और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संजीवनी बन चुकी है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के सहयोग और जन्मदाता संरक्षक अजीत प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यह संस्था अब तक अनगिनत पीड़ित परिवारों को सहारा दे चुकी है। सचमुच, वानर सेना आज समाज में मानवता और सेवा का जीवंत प्रतीक बन चुकी है।