MauNews:ग्रामीणपत्रकारिता सदैव चुनौतीपूर्ण रही है। ग्रामीणपत्रकारों के साथ संगठन है।

Ghosi. Journalism is a challenging task in today's environment. But honesty, dedication and courage are the natural qualities of a journalist. With this strength, a journalist is able to face all kinds of challenges.

मधुबन।घोसी।आज के परिवेश में पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। परंतु ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा ,सत्साहस पत्रकार का नैसर्गिक गुण होता है। इसी बल से हर तरह की चुनौतियों का सामना करने में पत्रकार सक्षम होता है।
उक्त बातें ब्लाक सभागार मधुबन मे आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश मऊ की बैठक में*,,चुनौतियों के बीच पत्रकारिता,, विचारगोष्ठी व पत्रकार सम्मानसमारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीणपत्रकारएसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वारराय कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है।पत्रकारिता को अच्छे उद्देश्य से करे।श्रीराय ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि संगठन पत्रकार हित के लिए सदैव ही तत्पर रहेगा। पत्रकार विवादो से दूर रह कर निष्पक्ष पत्रकारिता करे।संगठन आप के साथ है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीणपत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वारराय ,महामन्त्रीगण प्रदीपकुमारसिंह,अशोक श्रीवास्तव,संपादक उदयप्रताप राय,संपादक ओमप्रकाश गुप्ता, संपादक प्रवीण राय, प्रदीप राय तहसील अध्यक्ष वाचस्पति उपाध्याय, सुदर्शन कुमार द्वारा मां सरस्वतीजी, ग्रापए संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी एवं त.अ.स्व रामसेवकयादव के चित्र के पट का अनावरण ,दीप प्रज्जवलन, व पुष्पार्चन के साथ हुआ।समाज सेवक इंटर कालेज भैरोपुर मऊ की छात्रा अंकिता यादव ,रेशमा, अंजली सन्ध्या पटेल ने “वर दे वर दे वरदें वीणावादिनी वरदे” सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि संपादक उदयप्रताप राय कहा कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य सच को सामने लाना है और इस कार्य को ईमानदारी से करना ही सच्ची पत्रकारिता है।विशिष्ठ अतिथि संपादक ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं बल्कि समाज सेवा मानकर कार्य करना ही सच्चे अर्थों में कलम की ताकत को बनाए रखेगा।
ग्रापए जिलामहामंत्रीअशोकश्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य सच को सामने लाना है और इस कार्य को ईमानदारी से करना ही सच्ची पत्रकारिता है। पत्रकारों के सामने हमेसा चुनौतिया रही है।
ग्रापए जिला महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का कार्य वास्तव में चुनौतियों से भरा हुआ है। परन्तु निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करना पत्रकार की पहचान बना देता है।
इस अवसर पर आनन्दगुप्ता, प्रवीण राय, रंजीतराय अरुणपाण्डेय, विनोद मल्ल,वीरेंद्रशर्मा, श्रीनिवास जायसवाल,सुदर्शनकुमार ,मनीष यादव ,सुनीलमौर्य ,पवनपांडेय, विनयकुमारमिश्रा आदि ने बैठक में विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “संघे शक्ति कलयुगे “पत्रकारों के हित के लिए संगठन की मजबूती पर विशेष बल देना अति आवश्यक है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष, दोनों महामंत्रियो सही सभी अतिथियों के साथ मधुबन तहसील इकाई की नव मनोनित कमेटी सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों व घोसी तहसील के सदस्यों को परिचय पत्र , अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर मिथिलेशराय,वायुनन्दन मिश्र, संजययादव,अफताब, कमला यादव, विमलकृष्णराय, रामनयनयादव पंकजकुमारत्रिपाठी, सत्यप्रकाशदूबे, सदाशिवमिश्र, मेराज अहमद, इमरानखान ,शिवमूरत साहनी, विपिनविहारीराय, देवीदयाल सिंह, हयातअली,अरुणकुमार, सुनील मौर्य, दुर्गेशमिश्र,सुजीतकुमारपाण्डेय, मनोजकुमारपाण्डेय, मनीषकुमार यादव, आनन्द कुमार विनोद कुमार सिंह, रंजीत कुमार राय श्रीमती बेचनी राय दुर्गेश मिश्रा, श्रीनिवास जायसवाल, संदीप गुप्ता, मुन्नू प्रसाद, राजमणि शर्मा, श्रीप्रकाश विश्वकर्मा , मनोज कुमार पाण्डेय, सुजीत पाण्डेय,मनीष यादव, सुनील मौर्या, श्याममनोहर सिंह, कृष्णमुरारी उपाध्याय, विनोद सिंह, टींकू गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रापए प्रदेश सदस्य प्रदीपकुमार राय व संचालन प्रवीण कुमार राय ने किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी आगन्तुक सम्मानित पत्रकार साथियों का मधुबन तहसील इकाई के अध्यक्ष वाचस्पति उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button