Mau News:छतरपुरएमपी मे बन रहे कैंसर अस्पताल के लिए मऊ से भेजी गई ईट।
Mau. Ghosi. The residents of the district are sending 14,000 bricks with public cooperation for the cancer hospital being built at Shri Bageshwar Dham Chhatarpur, Madhya Pradesh. The truck loaded with bricks was flagged off by Chandrashekhar Agarwal, head of Hanuman Kripa Seva Samiti Shri Sunderkand Path Parivar, by waving the Sanatani flag. The truck was dispatched from Prem Nagar Chakia Shiva Temple to Chhatarpur.
मऊ। घोसी।जनपद वासियों द्वारा श्री बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश में बन रहे कैंसर अस्पताल के लिए जनसहयोग से 14 000 हजार ईट भेजे जा रहे हैं। ईट से लदा ट्रक को हनुमंत कृपा सेवा समिति श्री सुंदरकांड पाठ परिवार के मुखिया चंद्रशेखर अग्रवाल ने सनातनी झंडा दिखाकर रवाना किया। ट्रक की रवानगी प्रेम नगर चकिया शिव मंदिर से छतरपुर के लिए भेजा गया।
हनुमत कृपा सेवा समिति सुंदरकांड परिवार मऊ से सम्बद्ध श्री बागेश्वर धाम भक्त मंडल द्वारा श्री बागेश्वर धाम छतरपुरा मध्य प्रदेश में निर्माणधीन कैंसर अस्पताल के सहयोग के लिए मऊ जनपद की मिट्टी से निर्मित लगभग 14000 ईट को ट्रक के माध्यम से भेजा गया। सेवादार मोतीलाल विश्वकर्मा ने कैंसर अस्पताल के लिए जन सहयोग के माध्यम से पैसा इकट्ठा कर 14000 ईट खरीद कर कैंसर अस्पताल के लिए भिजवाया। समाज में कैंसर की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है। इस अस्पताल के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलानायस किया था। चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि इस छोटे से प्रयास से एक बल मिलेगा । अन्य लोग भी उत्साहित होंगे । उन्होंने बताया कि इस ट्रक को स्वयं बागेश्वर धाम के मुखिया बाबा धीरेंद्र शास्त्री प्राप्त करेगें। ट्रक को रवाना करने के पहले समिति की सेवादारों ने श्री राम की जयकारे के साथ कुछ दूर तक प्रभात फेरी भी किये । इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले आशीष मद्धेशिया ,अमर सिंह कुशवाहा एवं मोतीलाल विश्वकर्मा रहे। उक्त अवसर पर समिति के अजय गुप्ता, राजू बरनवाल ,कैलाश जायसवाल, डॉ एस लाल गुप्ता, के साथ सैकड़ो समर्पित सेवादार मौजूद रहे।



