Mau News:बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने टुटेपुल मे फसे बछड़े को रेस्क्यू कर बचाया।
Mau. In the village of Tariyav in Ghosi area, the Bajrang Dal people worked hard to rescue a cow's calf stuck in a broken bridge near the railway line and gave it a new life.
घोसी। मऊ। घोसी क्षेत्र के टड़ीयाव गाव में रेलवेलाइन के किनारे टूटेपुल मे गाय के फँसे बछड़े को बजरंगदल के लोगों ने मेहनत कर उसको बाहर निकाल कर नया जीवनदान दिया।
बजरंग दल के जिलाउपाध्यक्ष राहुल सिंह को सूचना मिली कि टड़ीयाव गाव के पास रेलवे लाइन के किनारे बने टूटेपुलिया मे एक गया का बछडा फस कर परेशान है। इस पर सोमवार को बजरंग दल के जिलाउपाध्यक्ष राहुलसिंह अपने साथियों
अंकितसिंह बजरंगदल ,राम प्रताप सिंह, अभिषेकसिंह ,राजसिंह,अजय यादव, अंगदगोंड आदि के साथ पहुँच कर बछड़े को जमीन को खोद कर, पटिया को खिसका कर बाहर निकाल कर नया जीवन दान दिया। इसकी सभी तारीफ कर रहे है।



